भारतीय महिला टीम ने हांगकांग को किया पराजित
कुआलालुम्पुर । भारतीय महिला टीम ने आठवें एशिया कप में शानदार शुरुआत करते हुए पूल ए के अपने पहले मुकाबले में कमजोर हांगकांग को 13-0 से शिकस्त दी। भारतीय महिला टीम की निगाहें अगले साल होने वाले विश्व कप में जगह बनाने पर लगी हैं। उन्हें बखूबी पता है कि इस टूर्नामेंट में जीत ही उन्हें अगले साल हालैंड के हेग में 31 मई से 14 जून 2014 को होने वाले विश्व कप के लिये टिकट सुनिश्चित कर सकती है।
महिला खिलाड़ियों ने शुरू से ही दबदबा बनाते हुए कमजोर हांगकांग की टीम के खिलाफ गोल दागने शुरू कर दिए। कड़े मुकाबलों से पहले ये गोल उनका मनोबल बढ़ाने में कारगर होंगे। हांगकांग के डिफेंस को भेदते हुए उन्होंने पहले हाफ में नौ जबकि दूसरे हाफ में चार गोल लगाए। भारत के लिए स्टार स्ट्राइकर रानी ने दूसरे, छठे, 23वें, 24वें, 26वें, 34वें और 58वें मिनट में सात गोल दागे। वंदना कटारिया ने 13वें, 18वें और 39वें मिनट में तीन जबकि पूनम ने 69वें और जयदीप कौर ने 70वें मिनट में गोल किया।भारतीय महिला टीम कल अपने पूल मैच में चीन से भिड़ेगी जबकि लीग का अंतिम मुकाबला 24 सितंबर को मलेशिया के खिलाफ खेला जाएगा।
महिला खिलाड़ियों ने शुरू से ही दबदबा बनाते हुए कमजोर हांगकांग की टीम के खिलाफ गोल दागने शुरू कर दिए। कड़े मुकाबलों से पहले ये गोल उनका मनोबल बढ़ाने में कारगर होंगे। हांगकांग के डिफेंस को भेदते हुए उन्होंने पहले हाफ में नौ जबकि दूसरे हाफ में चार गोल लगाए। भारत के लिए स्टार स्ट्राइकर रानी ने दूसरे, छठे, 23वें, 24वें, 26वें, 34वें और 58वें मिनट में सात गोल दागे। वंदना कटारिया ने 13वें, 18वें और 39वें मिनट में तीन जबकि पूनम ने 69वें और जयदीप कौर ने 70वें मिनट में गोल किया।भारतीय महिला टीम कल अपने पूल मैच में चीन से भिड़ेगी जबकि लीग का अंतिम मुकाबला 24 सितंबर को मलेशिया के खिलाफ खेला जाएगा।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com