-->

Breaking News

चैंपियंस लीग: रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को दी मात

जयपुर। राजस्थान रॉयल्स टीम ने अपने हरफनमौला खेल की बदौलत शनिवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए चैंपियंस लीग-2013 के मुख्य दौर के अपने पहले मुकाबले में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हरा दिया। मुंबई इंडियंस ने कप्तान रोहित शर्मा (44) और कीरन पोलार्ड (42) की उम्दा बल्लेबाजी के दम पर राजस्थान रॉयल्स के सामने 143 रनों का लक्ष्य रखा लेकिन यह लक्ष्य संजू सैमसन (54), अजिंक्य रहाणे (33), शेन वॉटसन (नाबाद 27) और स्टुअर्ट बिन्नी (नाबाद 27) के आगे बौना साबित हुआ। राजस्थान रॉयल्स ने 19.4 ओवरों में तीन विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली।
राजस्थान रॉयल्स ने महज पांच रनों के कुल योग पर कप्तान राहुल द्रविड़ (1) का विकेट गंवा दिया था, लेकिन इसके बाद रहाणे (31 गेंद, तीन चौका, एक छक्का) और सैमसन ने स्कोर को 79 रनों तक पहुंचाया। इस योग पर रहाणे आउट हुए। सैमसन का विकेट 107 के कुल योग पर गिरा। सैमसन ने 47 गेंदों पर आठ चौके लगाए। इसके बाद वॉटसन और बिन्नी ने टीम को कोई नुकसान नहीं होने दिया और जयपुर मे अपनी टीम का अजेय क्रम बरकरार रखा। वॉटसन ने 22 गेंदों पर तीन छक्के लगाए जबकि बिन्नी ने 14 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया।
इससे पहले, टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स टीम ने एक समय 43 रनों पर मुंबई के चार विकेट झटक लिए थे, लेकिन रोहित ने पोलार्ड के साथ मिलकर स्कोर को सम्मानजनक योग तक पहुंचाने का काम किया। मुंबई की टीम निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 142 रन बनाने में सफल रही। मुंबई ने ड्वेन स्मिथ (9), सचिन तेंदुलकर (15), दिनेश कार्तिक (2) और अंबाती रायडू ( 3) के विकेट जल्दी गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद रोहित और पोलार्ड ने पांचवे विकेट के लिए 52 रन जोड़े। रोहित का विकेट 95 रन के कुल योग पर गिरा। रोहित ने 37 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के लगाए।
रोहित के आउट होने के बाद टीम को सम्मानजनक योग देने की जिम्मेदारी पोलार्ड ने उठाई और हरभजन सिंह (8) के साथ पांचवें विकेट के लिए 35 रनों की साझेदारी की। ये 35 रन 21 गेंदों पर जोड़े गए। पोलार्ड 36 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाने के बाद 130 के कुल योग पर आउट हुए। हरभजन का विकेट 141 रनों के कुल योग पर गिरा। वह रन आउट हुए। नाथन कोल्टर नील पांच गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 12 रन बनाकर नाबाद लौटे। राजस्थान की ओर से विक्रमजीत मलिक ने तीन विकेट हासिल किए।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com