-->

Breaking News

उल-जलूल आरोप लगा लोगों का सिर्फ मनोरंजन करते हैं दिग्विजय : शिवराज

इंदौर। मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से बुधवार को यहां आयोजित होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भोपाल में होने वाले महाकुंभ के लिए भाजपा ने 10 हजार बुर्के खरीदे हैं। इस पर जीनत बुर्का सेंटर के मालिक दिनेश ने कहा कि जो बिल दिग्विजय सिंह दिखा रहे हैं वह फर्जी है।  दिनेश ने दिग्विजय के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। दुकान मालिक ने कहा कि एक दिन पहले सिर्फ कोटेशन बनाकर दिया था, इसी कोटेशन से छेड़छाड़ करके फर्जी बिल बनाया गया है।


दुकानदार ने कोटेशन की कार्बन कॉपी भी दिखाई। दिनेश ने कहा कि हमने कोई बिल नहीं बनाया है, कोई माल डिलीवर नहीं किया है। दिनेश ने कहा कि आप कार्बन कॉपी देखोगे तो सीधा आपको कोटेशन लिखा दिखेगा। कोटेशन मेरी ही राइटिंग का बना हुआ है जिससे छेड़छाड़ की गई है। दूसरी तरफ सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी दिग्विजय के आरोपों पर प्रतिक्रिया दी कि कुछ लोग अपनी विश्ववसनीयता खो चुके हैं और उल-जलूल आरोप लगाकर लोगों का सिर्फ मनोरंजन करते हैं। मध्यप्रदेश में बीजेपी के नेता और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि दिग्विजय सिंह के आरोप झूठे हैं|आज दिग्विजय सिंह ने कहा कि भाजपा ने इंदौर से ही 10 हजार बुर्कों की बुकिंग की है और इनकी कीमत 44 लाख रुपए है। ये बुर्के मुसलमानों में बांटे जाने हैं ताकि भाजपा दिखा सके कि उनके सम्मेलन में मुसलमानों ने भी हिस्सा लिया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com