दूसरे दौर की पूछताछ के बाद बाबा रामदेव को मिली 'क्लीन चिट'
लंदन: ब्रिटेन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग द्वारा
करीब छह घंटे तक रोके जाने के एक दिन बाद उनसे दूसरे चरण की पूछताछ की गई
तथा इसके बाद उन्हें जाने की अनुमति दे दी गई।ब्रिटिश आव्रजन अधिकारियों द्वारा जाने तथा ब्रिटेन में अपने कार्यक्रम
करने की अनुमति दिए जाने के बाद रामदेव ने कहा कि उन्हें कल रोके जाने की
कोई वजह नहीं बताई गई।सूत्रों के अनुसार हवाई अड्डे के अधिकारियों की दूसरे दिन की पूछताछ उनके
कारोबारी वीजा की बजाय यात्री वीजा पर सफर करने के संबंध में थी।
रामदेव आज शाम हीथ्रो हवाई अड्डे पर भारतीय मूल के सांसद कीथ वैज के साथ मुख्य आव्रजन अधिकारी से मिलने पहुंचे।बाद में आव्रजन अधिकारी ने रामदेव को ब्रिटेन में वैध रूप से प्रवेश करने तथा अपने कार्यक्रम करने की इजाजत दे दी।आव्रजन अधिकारी के साथ करीब 20 मिनट की मुलाकात के बाद बाहर आने पर रामदेव ने कहा कि उन्हें रोके जाने के पीछे भारत सरकार का हाथ हो सकता है।
रामदेव ने कहा, ‘मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि हमारी सरकार ने हमारा साथ नहीं दिया। मैं पूरे विवरण की प्रतीक्षा करूंगा लेकिन जो कुछ भी हुआ है उससे संकेत मिलता है कि ब्रिटिश अधिकारियों को भारत सरकार द्वारा गुमराह किया गया है। मेरा मानना है कि मेरे नाम के साथ रेड अलर्ट जोड़ दिया गया है।इससे पहले रामदेव ने कहा, ‘मैंने अपने जीवन में कुछ भी गलत या गैरकानूनी नहीं किया है। हवाई अड्डे पर मुझे आठ घंटे रोके रखा गया लेकिन कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया। मैंने उनसे रोके रखने का बार-बार कारण पूछा लेकिन उन्होंने मुझसे कहा कि वे यह मुझे नहीं बता सकते।’
रामदेव आज शाम हीथ्रो हवाई अड्डे पर भारतीय मूल के सांसद कीथ वैज के साथ मुख्य आव्रजन अधिकारी से मिलने पहुंचे।बाद में आव्रजन अधिकारी ने रामदेव को ब्रिटेन में वैध रूप से प्रवेश करने तथा अपने कार्यक्रम करने की इजाजत दे दी।आव्रजन अधिकारी के साथ करीब 20 मिनट की मुलाकात के बाद बाहर आने पर रामदेव ने कहा कि उन्हें रोके जाने के पीछे भारत सरकार का हाथ हो सकता है।
रामदेव ने कहा, ‘मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि हमारी सरकार ने हमारा साथ नहीं दिया। मैं पूरे विवरण की प्रतीक्षा करूंगा लेकिन जो कुछ भी हुआ है उससे संकेत मिलता है कि ब्रिटिश अधिकारियों को भारत सरकार द्वारा गुमराह किया गया है। मेरा मानना है कि मेरे नाम के साथ रेड अलर्ट जोड़ दिया गया है।इससे पहले रामदेव ने कहा, ‘मैंने अपने जीवन में कुछ भी गलत या गैरकानूनी नहीं किया है। हवाई अड्डे पर मुझे आठ घंटे रोके रखा गया लेकिन कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया। मैंने उनसे रोके रखने का बार-बार कारण पूछा लेकिन उन्होंने मुझसे कहा कि वे यह मुझे नहीं बता सकते।’

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com