मोहम्मद कैफ की वापसी, ए-टीम में सेलेक्ट!
नई
दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ सहवाग, गंभीर, युवराज और जहीर की इंडिया-ए में
वापसी होने को राष्ट्रीय टीम में लौटने की दिशा में पहला कदम मान सकते
हैं। इन नामों के बीच एक और अनुभवी खिलाड़ी की भी वापसी हुई लेकिन शायद ही
उन पर किसी का ध्यान गया हो। हम बात करे रहे हैं मोहम्मद कैफ की।भारतीय
चयनकर्तओं ने वेस्टइंडीज़-ए के खिलाफ होने वाले मैचों के लिए इंडिया-ए का
चयन किया तो उसमें 32 साल के मोहम्मद कैफ का नाम भी शामिल रहा। कैफ भले ही
युवराज सिंह, जहीर ख़ान और वीरेंद्र सहवाग की तरह स्टार खिलाड़ी नहीं रहें हो
लेकिन चयनकर्तओं ने कैफ को भी एक मौका देकर ये संदेश देने की कोशिश की है
उनके लिए भी दरवाज़े पूरी तरह से बंद नहीं हुए हैं।
कैफ ने टीम इंडिया के लिए अब 125 वनडे और 13 टेस्ट खेले हैं। शुरुआती दौर में टेस्ट क्रिकेट में जूझने वाले कैफ जब टीम में अपना स्थान पक्का करने की दिशा में कदम बढ़ा रहे थे उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। 2006 में आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले कैफ ने उस साल 5 मैचों में 63.40 की औसत से 317 रन बनाए।साल 2006 में ही अपना आखिरी वनडे खेलने वाले कैफ ने इस फॉर्मेट में अपनी एक अलग पहचान बनाई। सौरव गांगुली के दौर में कैफ और युवराज ने मिलकर भारतीय फील्डिंग को एक बेहतरीन स्तर पर लेकर गए। 125 वनडे खेलने के बाद कैफ को जब मौके मिलने बंद हो गए तो पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने भी कुछ महीने पहले इस मुद्दे पर सवाल उठाए।
कुंबले का कहना था कि कैफ के लिए चयनकर्ताओं को रास्ते एकदम से बंद नहीं करने चाहिए। देर से सही नई चयन समिति ने दिखाया कि भारतीय क्रिकेट में युवा प्रतिभा के साथ-साथ अनुभवी खिलाड़ियों को भी खुद को साबित करने के मौके मिलेंगे। अगर गंभीर, सहवाग, युवी और ज़हीर राष्ट्रीय टीम में दोबारा वापस हो सकतें है तो कैफ के लिए भी अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करना अंसभव तो नहीं। भारत-ए टीम में वापसी और आगे की संभावनाओं पर मोहम्मद कैफ से आईबीएन7 संवाददाता विमल कुमार ने खास बातचीत की
कैफ ने टीम इंडिया के लिए अब 125 वनडे और 13 टेस्ट खेले हैं। शुरुआती दौर में टेस्ट क्रिकेट में जूझने वाले कैफ जब टीम में अपना स्थान पक्का करने की दिशा में कदम बढ़ा रहे थे उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। 2006 में आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले कैफ ने उस साल 5 मैचों में 63.40 की औसत से 317 रन बनाए।साल 2006 में ही अपना आखिरी वनडे खेलने वाले कैफ ने इस फॉर्मेट में अपनी एक अलग पहचान बनाई। सौरव गांगुली के दौर में कैफ और युवराज ने मिलकर भारतीय फील्डिंग को एक बेहतरीन स्तर पर लेकर गए। 125 वनडे खेलने के बाद कैफ को जब मौके मिलने बंद हो गए तो पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने भी कुछ महीने पहले इस मुद्दे पर सवाल उठाए।
कुंबले का कहना था कि कैफ के लिए चयनकर्ताओं को रास्ते एकदम से बंद नहीं करने चाहिए। देर से सही नई चयन समिति ने दिखाया कि भारतीय क्रिकेट में युवा प्रतिभा के साथ-साथ अनुभवी खिलाड़ियों को भी खुद को साबित करने के मौके मिलेंगे। अगर गंभीर, सहवाग, युवी और ज़हीर राष्ट्रीय टीम में दोबारा वापस हो सकतें है तो कैफ के लिए भी अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करना अंसभव तो नहीं। भारत-ए टीम में वापसी और आगे की संभावनाओं पर मोहम्मद कैफ से आईबीएन7 संवाददाता विमल कुमार ने खास बातचीत की

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com