हरारे टेस्टः पाक ने 3 विकेट झटककर की वापसी
हरारे। पाकिस्तान ने नौ गेंदों के अंतराल में तीन
विकेट झटककर जिम्बाब्बे के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन
गुरुवार को मैच में वापसी कर ली। पाकिस्तान ने हालांकि जिम्बाब्बे को पहली
पारी में 64 रन की बढ़त दी लेकिन उसने तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक
मेजबान टीम का स्कोर एक झटके में चार विकेट पर 121 रन कर दिया।जिम्बाब्बे
एक समय एक विकेट पर 117 रन बनाकर मजबूत स्थिति में था लेकिन फिर उसने चार
रन के अंतराल में तीन विकेट गंवा दिए। राहत अली ने 37 रन पर दो विकेट और
अब्दुर रहमान ने 20 रन पर दो विकेट झटके।
इससे पहले
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्रायन विटोरी ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ
गेंदबाजी करते हुए 61 रन पर पांच विकेट लेकर पाकिस्तान को 230 रन पर ध्वस्त
कर जिम्बाब्वे को जो मजबूती दी थी उसे उसने स्टंप्स तक गंवा
दिया।जिम्बाब्वे ने अपनी दूसरी पारी में स्टंप्स तक चार विकेट खोकर 121 रन
बना लिए हैं और उसके पास 185 रन की कुल बढ़त हो गई है।दूसरी पारी में
जिम्बाब्वे ने हालांकि प्रास्पर उत्सेया (5) को जल्दी गंवाया लेकिन टिनो
मावोयो (58) और हेमिल्टन मस्काद्जा (44) ने दूसरे विकेट की अविजित साझेदारी
में 104 रन जोड़कर जिम्बाब्वे को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया मगर मेजबान
टीम ने दिन की समाप्ति से ठीक पहले इन दोनों बल्लेबाजों और फिर नाइटवाचमैन
तिनाशे पैनयंगारा को गंवा दिया जिससे पाकिस्तान ने मैच में वापसी कर ली।
इससे
पहले पाकिस्तान ने कल तीन विकेट पर 163 रन से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन
उसकी पारी 230 रन पर सिमट गई। विटोरी ने पहली बार पारी में पांच विकेट लेते
हुए पाकिस्तान का बोरिया-बिस्तर बांध दिया।नाबाद बल्लेबाजों यूनुस खान ने
52 रन और कप्तान मिस्बा उल हक ने 27 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया।
मिस्बाह 33 रन बनाकर विटोरी का शिकार बने। असद शफीक 10 रन बनाकर आउट हुए।
यूनुस 223 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 77 रन बनाकर टीम के 212 के स्कोर
पर आउट हुए।
विटोरी ने अदनान अकमल, सईद अजमल और जुनैद
खान के विकेट लेकर पाकिस्तानी पारी को निपटा दिया। पाकिस्तान ने अपने
आखिरी छह विकेट मात्र 19 रन जोड़कर गंवाए। पाकिस्तानी टीम चार विकेट पर 211
के स्कोर से 230 रन पर ध्वस्त हो गई। विटोरी ने 26.5 ओवर में 61 रन पर
पांच विकेट और तिनाशे पैनयंगारा ने 22 ओवर में 43 रन पर तीन विकेट लिए।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com