-->

Breaking News

LNG के क्षेत्र में भारत-जापान बढाएंगे आपसी मदद

नई दिल्ली। भारत और जापान ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस उत्पादन के साथ ही नवीनीकरण ऊर्जा और स्वच्छ कोयला प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक दूसरे की मदद करने का निर्णय किया है। दोनों देश भारत और किसी तीसरे देश में द्रवित प्राकृतिक गैस की खरीद, उत्खनन और उत्पादन के क्षेत्र में साझेदारी की संभावना भी तलाशने के फैसले किए गए हैं।इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया और जापान के आर्थिक व्यापार एवं उद्योग मंत्री तोशिमिसु मोतेग ने अपने देश का प्रतिनिधित्व किया। संयुक्त उत्खनन और उत्पादन और संयुक्त खरीद के संबंध में लिए गए फैसले पर जल्द ही काम शुरू होगा।
एलएनजी का दुनिया का सबसे बड़ा उपभोक्ता देश जापान और भारत में इसकी खपत बढ़ने की उम्मीद के बीच दोनों देश एलएनजी उत्पादक उपभोक्ता सम्मेलन के माध्यम से आपस में सहयोग करेंगे और प्राकृतिक गैस की स्थिर और प्रतिस्पर्धी कीमत सुनिश्चित करेंगे।दोनो देश गैस के क्षेत्र में शोध, विकास और प्रौद्योगिकी की जानकारियों भी आदान प्रदान करेंगे जिससे भारत को गैस हाईड्रेट्स रिसर्च केंद्र बनाने में मदद मिलेगी। इसके अतिरिक्त दोनो देशों ने उन क्षेत्रों में भी सूचनाओं का आदान प्रदान करेंगे जिनमें हाल के सालों में ऊर्जा की खपत बढ़ी है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com