50 पैसे महंगा हुआ डीजल, पेट्रोल सवा रुपये सस्ता
नई
दिल्ली। डीजल का मूल्य गुरुवार मध्य रात से प्रति लीटर 50 पैसे बढ़ जाएगा,
जिसमें कर शामिल नहीं है। इसी के साथ पेट्रोल की कीमत 1.15 रुपये घट जाएगी।
यह जानकारी सरकारी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आईओसी) ने दी।
पिछले एक महीने में पेट्रोल मूल्य में यह दूसरी कटौती है। पिछली बार एक
अक्टूबर को पेट्रोल का मूल्य प्रति लीटर 3.05 रुपये घटाया गया था। ऐसा
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत घटने और रुपये में मजबूती आने के कारण किया
गया था।
पेट्रोल मूल्य को नियंत्रण मुक्त कर दिया गया है और अंतर्राष्ट्रीय कीमत के आधार पर इसमें लगातार संशोधन किया जाता है, लेकिन डीजल पर सब्सिडी दी जाती है। सरकार ने डीजल का मूल्य हर माह थोड़ा-थोड़ा बढ़ाने की अनुमति दी है। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी आईओसी ने एक बयान जारी कर कहा, "डीजल मूल्य में ताजा वृद्धि के बाद भी इसके प्रति लीटर वर्तमान मूल्य पर 9.58 रुपये का नुकसान होगा।"
बयान में कहा गया कि अंतर्राष्ट्रीय मूल्य और रुपया-डॉलर विनिमय दर पर नजर रखी जा रही है और भविष्य में इसके मुताबिक मूल्यों को घटाया-बढ़ाया जाएगा। योजना आयोग के पूर्व अध्यक्ष किरीट पारेख की अध्यक्षता में गठित एक सरकारी समिति ने बुधवार को सुझाव दिया था कि डीजल मूल्य अविलंब पांच रुपये प्रति लीटर बढ़ाया जाए। हालांकि चुनाव नजदीक होने के चलते सरकार से समिति की इस सुझाव को मानने की उम्मीद नहीं की जा सकती है।
पेट्रोल मूल्य को नियंत्रण मुक्त कर दिया गया है और अंतर्राष्ट्रीय कीमत के आधार पर इसमें लगातार संशोधन किया जाता है, लेकिन डीजल पर सब्सिडी दी जाती है। सरकार ने डीजल का मूल्य हर माह थोड़ा-थोड़ा बढ़ाने की अनुमति दी है। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी आईओसी ने एक बयान जारी कर कहा, "डीजल मूल्य में ताजा वृद्धि के बाद भी इसके प्रति लीटर वर्तमान मूल्य पर 9.58 रुपये का नुकसान होगा।"
बयान में कहा गया कि अंतर्राष्ट्रीय मूल्य और रुपया-डॉलर विनिमय दर पर नजर रखी जा रही है और भविष्य में इसके मुताबिक मूल्यों को घटाया-बढ़ाया जाएगा। योजना आयोग के पूर्व अध्यक्ष किरीट पारेख की अध्यक्षता में गठित एक सरकारी समिति ने बुधवार को सुझाव दिया था कि डीजल मूल्य अविलंब पांच रुपये प्रति लीटर बढ़ाया जाए। हालांकि चुनाव नजदीक होने के चलते सरकार से समिति की इस सुझाव को मानने की उम्मीद नहीं की जा सकती है।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com