सचिन का रिकार्ड तोड़ सकते हैं कोहली: गावस्कर
नई
दिल्ली। भारत के महानतम टेस्ट सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर मानते हैं कि
विराट कोहली जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, वह एकदिवसीय मैचों में सचिन
तेंदुलकर के 49 शतकों का रिकार्ड तोड़ सकते हैं। गावस्कर ने एक चैनल से
बातचीत में कहा कि रिकार्ड तो टूटने के लिए होते हैं। हम यह भी जानते हैं
कि सचिन के कुछ रिकार्ड, मसलन 200 टेस्ट और 51 शतक, नहीं टूटने के लिए बने
हैं। लेकिन कोहली इन दिनों जैसी बल्लेबाजी कर रहे हैं, उसे देखकर तो यही
लगता है कि वह सचिन के 49 शतकों का रिकार्ड तोड़ देंगे।
गावस्कर ने कहा कि कोहली को सचिन का रिकार्ड तोड़ने के लिए 32 शतकों की जरूरत है और इन दिनों जिस तेजी से एकदिवसीय मैच खेले जाते हैं, कोहली निश्चित तौर पर इस रिकार्ड तक पहुंच जाएंगे। इसी सत्र में कोहली 20-22 शतकों तक पहुंच जाएंगे।24 साल के कोहली ने अब तक 112 पारियों में 17 शतक लगाए हैं। उनका औसत 52.32 का है। सौरव गांगुली को 17 शतक लगाने में 170 पारियों तक इंतजार करना पड़ा था। गावस्कर की इस बात को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज डीन जोंस ने भी दोहराया। जोंस ने कहा कि कोहली निश्चित तौर पर सचिन को पीछे छोड़ देंगे। आज अगर वह हर साल 30 एकदिवसीय मैच खेलते हैं तो वह अगले 15 साल में उस रिकार्ड तक पहुंच सकते हैं।
गावस्कर ने कहा कि कोहली को सचिन का रिकार्ड तोड़ने के लिए 32 शतकों की जरूरत है और इन दिनों जिस तेजी से एकदिवसीय मैच खेले जाते हैं, कोहली निश्चित तौर पर इस रिकार्ड तक पहुंच जाएंगे। इसी सत्र में कोहली 20-22 शतकों तक पहुंच जाएंगे।24 साल के कोहली ने अब तक 112 पारियों में 17 शतक लगाए हैं। उनका औसत 52.32 का है। सौरव गांगुली को 17 शतक लगाने में 170 पारियों तक इंतजार करना पड़ा था। गावस्कर की इस बात को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज डीन जोंस ने भी दोहराया। जोंस ने कहा कि कोहली निश्चित तौर पर सचिन को पीछे छोड़ देंगे। आज अगर वह हर साल 30 एकदिवसीय मैच खेलते हैं तो वह अगले 15 साल में उस रिकार्ड तक पहुंच सकते हैं।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com