राहुल गांधी बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं : भाजपा
नई दिल्ली: दंगा भड़काने के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराए जाने के राहुल गांधी के आरोप पर पार्टी ने बुधवार को कहा कि उन्हें पहले यह स्पष्ट करना चाहिए कि 1984 के सिख विरोधी दंगों का किसने समर्थन किया।भाजपा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता भ्रष्टाचार और घोटालों से ध्यान भटकाने के लिए बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं।
मुजफ्फरनगर में हाल में हुए दंगों और अतीत में हुए अन्य दंगों के पीछे भाजपा का हाथ होने के राहुल गांधी के आरोप पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ‘यदि राजनीतिक पार्टियां समान रूप से जिम्मेदार हैं तो कांग्रेस के पास 1984 के दंगों के बारे में कहने के लिए क्या है, जिसमें मारे गए सभी लोग एक खास धर्म से थे।’
उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी की हत्या के बाद जब सिख विरोधी दंगे हुए तब प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था, ‘जब एक बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती ही है।’ त्रिवेदी ने कहा कि मुंबई (1993), भिवंडी (1985), मेरठ (1987), मोरादाबाद (1980) और सूरत (1969) के दंगों के लिए कौन जिम्मेदार है? इस बारे में राहुल क्या कहेंगे।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष ने महंगाई, भ्रष्टाचार और कुशासन के मौजूदा मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इन मुद्दों को उठा रहे हैं।भाजपा ने आरोप लगाया कि राहुल जिन मुद्दों को उठा रहे हैं उसके तथ्यों के बारे में वह भ्रमित हैं इसलिए ऐसे आरोप लगा रहे हैं जिनमें कोई सचाई नहीं है|त्रिवेदी ने कहा कि ये भ्रम उनकी विश्वसनियता पर सवाल खड़े करते हैं।
मुजफ्फरनगर में हाल में हुए दंगों और अतीत में हुए अन्य दंगों के पीछे भाजपा का हाथ होने के राहुल गांधी के आरोप पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ‘यदि राजनीतिक पार्टियां समान रूप से जिम्मेदार हैं तो कांग्रेस के पास 1984 के दंगों के बारे में कहने के लिए क्या है, जिसमें मारे गए सभी लोग एक खास धर्म से थे।’
उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी की हत्या के बाद जब सिख विरोधी दंगे हुए तब प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था, ‘जब एक बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती ही है।’ त्रिवेदी ने कहा कि मुंबई (1993), भिवंडी (1985), मेरठ (1987), मोरादाबाद (1980) और सूरत (1969) के दंगों के लिए कौन जिम्मेदार है? इस बारे में राहुल क्या कहेंगे।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष ने महंगाई, भ्रष्टाचार और कुशासन के मौजूदा मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इन मुद्दों को उठा रहे हैं।भाजपा ने आरोप लगाया कि राहुल जिन मुद्दों को उठा रहे हैं उसके तथ्यों के बारे में वह भ्रमित हैं इसलिए ऐसे आरोप लगा रहे हैं जिनमें कोई सचाई नहीं है|त्रिवेदी ने कहा कि ये भ्रम उनकी विश्वसनियता पर सवाल खड़े करते हैं।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com