-->

Breaking News

सचिन की तस्वीरों के साथ जारी हुआ कोलकाता टेस्ट का टिकट

कोलकाता | क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से यादगार विदाई देने के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (कैब) ने खास इंतजाम किए हैं. कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में 6 से 10 नवंबर तक खेले जाने वाले सचिन के 199वें टेस्ट मैच के टिकट पर मास्टर ब्लास्टर की तस्वीर छपी होगी.

अब इस महान खिलाड़ी के प्रशंसक इस टिकट को एक याद के रूप में भी संजोकर रख सकेंगे. टिकट पर सचिन को सलाम किया गया है. लिखा है - We salute to Sachin on his 199th Test Match. टेस्ट मैच के एक दिन के खेल के टिकट की कीमत 100 रुपये और पूरे टेस्ट मैच की टिकट की कीमत 500 रुपये निर्धारित की गई है.

कैब ने इन टिकटों पर सचिन का फोटो प्रकाशित करने के लिए भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से अनुमति मांगी थी. अनुमति मिलने के बाद कैब ने यह टिकट प्रकाशित किया है.पश्चिम बंगाल क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव सुबीर गांगुली ने बताया है कि टिकटों की ऑनलाइन बिक्री 25 अक्टूबर से शुरू होगी. ईडन गार्डन में 80 हजार दर्शक बैठ सकते हैं.करीब 30 हजार टिकट संघ के सदस्यों मानद सदस्यों आदि के लिए रिजर्व रखी जाएगी.




No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com