मोदी की रैली रोककर दिखाएं नीतीश
पटना | बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता
राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार को पटना में होने वाली नरेंद्र मोदी की रैली को
रोकने की चुनौती दी है। राबड़ी ने मंगलवार को कहा कि अगर नीतीश सचमुच
धर्मनिरपेक्ष हैं तो वह मोदी की रैली रोककर दिखाएं। राबड़ी ने यह भी कहा कि
ऐसी हिम्मत सिर्फ लालू यादव में ही थी जिन्होंने बिहार में लालकृष्ण
आडवाणी की रथयात्रा रोक दी थी।
नीतीश पर हमला
राबड़ी ने नीतीश पर हमला करते हुए उनके बीजेपी विरोधी होने की बात को नकार दिया। राबड़ी ने कहा कि अगर अभी आडवाणी को बीजेपी द्वारा प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बना दिया जाए तो नीतीश फिर बीजेपी के साथ चले जाएंगे। राबड़ी ने कहा कि लालू यादव देश के हीरो हैं और रहेंगे। उन्होंने कहा कि लालू को चारा घोटाला मामले में एक साजिश के तहत फंसाया गया है। इसके अलावा राबड़ी ने इच्छा जाहिर की कि सभी धर्मनिरपेक्ष पार्टियां एक साथ मिलकर अगला लोकसभा चुनाव लड़ें।
रामविलास मिले राबड़ी से
लालू की लोकसभा सदस्यता खत्म होने के बीच मंगलवार को लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) अध्यक्ष रामविलास पासवान ने राबड़ी देवी से मुलाकात की और कांग्रेस सहित सभी धर्मनिरपेक्ष दलों के गठबंधन पर विचार किया। बैठक में जहां पासवान के साथ उनके बेटे और पार्टी के संसदीय बोर्ड प्रमुख चिराग पासवास थे तो राबड़ी के साथ उनके बड़े बेटे भी मौजूद थे। बाद में रिपोर्टरों से बातचीत में रामविलास पासवान ने कहा कि आरजेडी के साथ एलजेपी के संबंध बरकरार हैं और उन्होंने राजनीतिक स्थिति के बारे में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से विस्तार से बात की है। रामविलास ने कहा, मैंने हाल में एक मुलाकात के दौरान सोनिया गांधी को बताया कि धर्मनिरपेक्ष पार्टियों आरजेडी, एलजेपी और कांग्रेस को साल 2014 के संसदीय चुनाव और साल 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में सांप्रदायिक ताकतों को हराने के लिए एक मंच पर आना चाहिए।
नीतीश पर हमला
राबड़ी ने नीतीश पर हमला करते हुए उनके बीजेपी विरोधी होने की बात को नकार दिया। राबड़ी ने कहा कि अगर अभी आडवाणी को बीजेपी द्वारा प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बना दिया जाए तो नीतीश फिर बीजेपी के साथ चले जाएंगे। राबड़ी ने कहा कि लालू यादव देश के हीरो हैं और रहेंगे। उन्होंने कहा कि लालू को चारा घोटाला मामले में एक साजिश के तहत फंसाया गया है। इसके अलावा राबड़ी ने इच्छा जाहिर की कि सभी धर्मनिरपेक्ष पार्टियां एक साथ मिलकर अगला लोकसभा चुनाव लड़ें।
रामविलास मिले राबड़ी से
लालू की लोकसभा सदस्यता खत्म होने के बीच मंगलवार को लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) अध्यक्ष रामविलास पासवान ने राबड़ी देवी से मुलाकात की और कांग्रेस सहित सभी धर्मनिरपेक्ष दलों के गठबंधन पर विचार किया। बैठक में जहां पासवान के साथ उनके बेटे और पार्टी के संसदीय बोर्ड प्रमुख चिराग पासवास थे तो राबड़ी के साथ उनके बड़े बेटे भी मौजूद थे। बाद में रिपोर्टरों से बातचीत में रामविलास पासवान ने कहा कि आरजेडी के साथ एलजेपी के संबंध बरकरार हैं और उन्होंने राजनीतिक स्थिति के बारे में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से विस्तार से बात की है। रामविलास ने कहा, मैंने हाल में एक मुलाकात के दौरान सोनिया गांधी को बताया कि धर्मनिरपेक्ष पार्टियों आरजेडी, एलजेपी और कांग्रेस को साल 2014 के संसदीय चुनाव और साल 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में सांप्रदायिक ताकतों को हराने के लिए एक मंच पर आना चाहिए।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com