-->

Breaking News

आसाराम की सीडी-किताबें बांट रहे हैं समर्थक

आगरा। यौन शोषण के आरोप में जेल में दिन काट रहे आसाराम और पुलिस से भागते-भागते फिर रहे उनके बेटे नारायण साईं के समर्थक अब इन संतों की छवि सुधारने के लिए सीडी और साहित्य का सहारा ले रहे हैं। आगरा समेत यूपी के कई शहरों में ऐसी सीडी और किताबें भेजी गई हैं।पहले आसाराम पर आरोप लगे और बाद में पत्नी, बेटा-बेटी सहित उनका पूरा कुनबा इसमें घिरता चला गया। आसाराम जेल में हैं, नारायण साईं भागते फिर रहे हैं। पत्नी और बेटी पर भी पुलिस का शिकंजा कसा हुआ है। कल तक जिस परिवार की एक झलक पाकर करोड़ों लोग खुद को धन्य समझते थे, आज वे बदनामी के दाग से जूझते नजर आ रहे हैं। ऐसे में इनकी छवि को पहुंचे नुकसान की भरपाई के लिए अब कई शिष्य आगे आए हैं।

आसाराम और उनके परिवार की छवि संवारने के लिए उनके शिष्यों ने आगरा समेत यूपी के कई शहरों में सीडी और किताबें भेजी हैं। सूत्रों के मुताबिक इन सीडी और किताबों में आसाराम के पक्ष में बड़ी हस्तियों के बयान और तस्वीरें हैं। ऐसी सीडी और किताबें आसाराम समर्थकों और स्कूली बच्चों के बीच बांटी जा रही हैं। इस सामग्री में मीडिया पर भी निशाना साधा गया है, साथ ही आसाराम पर दर्ज एफआईआर पर भी सवाल उठाए गए हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com