गैरजमानती वारंट जारी, रामदेव का भाई फरार
हरिद्वार। योगगुरु रामदेव के भाई रामभरत के खिलाफ एक युवक के साथ मारपीट
करके उसका अपहरण और बंधक बनाने के मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया
गया है। अदालत से गैर जमानती वारंट मिलने के बाद पुलिस ने उसकी तलाश में
बाबा रामदेव एवं रामभरत के सभी ठिकानों पर छापे मारे।पुलिस ने बताया कि
उसकी तलाश में पतंजलि फेस एक तथा फेस दो में कई बार दबिश दी गई। वहां से एक
कंप्यूटर तथा हार्ड डिस्क बरामद हुई है और उसे फोरेंसिक जांच के लिए भेज
दिया गया है। इस दौरान उसके एक सहयोगी को भी गिरफ्तार करके अदालत में पेश
किया गया है, जहां उसे जमानत मिल गई ।
पुलिस महानिदेशक बी एस सिद्धू से जब यहां संवाददाताओं ने पूछा कि यह कार्रवाई किसी दुराग्रह से की जा रही है तो उन्होंने कहा कि इसके पीछे कोई दुराग्रह अथवा दबाव नहीं है। पुलिस निष्पक्ष होकर काम कर रही है। रामभरत के खिलाफ कनखल थाने में युवक के पिता गोपाल सिंह त्यागी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में रामभरत पर युवक का अपहरण करके उसे बंधक बनाने एवं उसके साथ मारपीट करने का आरोप है। पुलिस का दावा है कि युवक को रामदेव के आश्रम से छुड़ाया गया है और रामभरत फरार हैं।
सूत्रों के अनुसार नितिन त्यागी मुजफ्फरनगर का रहने वाला है और वह रामदेव के यहां काम करता था लेकिन चोरी करने के संदेह में उसे मारपीट कर निकाल दिया गया। उससे पहले 18 अक्टूबर को रामभरत एवं उनके सहयोगी नरेश मलिक ने उसका अपहरण कर लिया और उसे पतंजलि योगपीठ फेस 2 में बंधक बनाकर रखा गया और मारा-पीटा गया। रामभरत के खिलाफ वारंट जारी होने के बाद से राजनीति गरमा गई है। कांग्रेसियों ने उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन किया है जबकि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का कहना है कि रामभरत के खिलाफ कांग्रेस के दबाव में कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस महानिदेशक बी एस सिद्धू से जब यहां संवाददाताओं ने पूछा कि यह कार्रवाई किसी दुराग्रह से की जा रही है तो उन्होंने कहा कि इसके पीछे कोई दुराग्रह अथवा दबाव नहीं है। पुलिस निष्पक्ष होकर काम कर रही है। रामभरत के खिलाफ कनखल थाने में युवक के पिता गोपाल सिंह त्यागी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में रामभरत पर युवक का अपहरण करके उसे बंधक बनाने एवं उसके साथ मारपीट करने का आरोप है। पुलिस का दावा है कि युवक को रामदेव के आश्रम से छुड़ाया गया है और रामभरत फरार हैं।
सूत्रों के अनुसार नितिन त्यागी मुजफ्फरनगर का रहने वाला है और वह रामदेव के यहां काम करता था लेकिन चोरी करने के संदेह में उसे मारपीट कर निकाल दिया गया। उससे पहले 18 अक्टूबर को रामभरत एवं उनके सहयोगी नरेश मलिक ने उसका अपहरण कर लिया और उसे पतंजलि योगपीठ फेस 2 में बंधक बनाकर रखा गया और मारा-पीटा गया। रामभरत के खिलाफ वारंट जारी होने के बाद से राजनीति गरमा गई है। कांग्रेसियों ने उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन किया है जबकि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का कहना है कि रामभरत के खिलाफ कांग्रेस के दबाव में कार्रवाई की जा रही है।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com