जनता को ब्लैकमेल करना बंद करें राहुल: कैलाश विजयवर्गीय
भोपाल।
मध्यप्रदेश के वाणिज्य एवं उद्योगमंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जनता को परिवार के नाम पर इमोशनली ब्लैकमेल
करना बंद करके अपनी पार्टी के कार्यकाल की उपलब्धियां देश की जनता को
बतायें।विजयर्गीय ने शुक्रवार को
कहा कि गांधी ने जयपुर के कांग्रेस सम्मेलन में कांग्रेस उपाध्यक्ष बनने के
बाद पहली बार अपने संबोधन में अपनी मां के सम्बन्ध में भावुक भाषण दिया
था, जिसे मीडिया में काफी प्रचार भी मिला। उन्होंने कहा कि इसके बाद से ही
गांधी लगातार अपने भावुक भाषणों के माध्यम से जनता को न सिर्फ आकर्षित करने
की कोशिश कर रहे हैं, वरन जनता का ध्यान अत्यंत महत्वपूर्ण मुद्दों से
भटकाने का असफल प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने
कहा कि चुरू में गांधी ने अपनी दादी और अपने पिताजी के निधन को लेकर कुछ
पारिवारिक बातों का जिक्त्र किया। इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के निधन पर
सभी को दुख हुआ था, लेकिन पिछले 10 वषरें में लाखों भारतीय संयुक्त
प्रगतिशील गठबंधन सरकार के कुशासन के शिकार हुए। संप्रग सरकार की कार्यकाल
में सीमा पर विदेशी दुश्मनों ने भारतीय सेना के जवानों के सिर कलम किये। इन
भारतीयों के लिए कौन आंसू बहायेगा।
विजयवर्गीय
ने कहा कि गांधी लोगों को ब्लैकमेल करने से पहले बतायें कि कांग्रेस के
शासन के दौरान देश में हुए भ्रष्टाचार, भारतीय मुद्रा के अवमूल्यन, बढ़ती
मंहगाई और बेरोजगारी ने अपना विकराल रूप आपकी ही सरकार में क्यों धारण
किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान जहां देश के अंदर
नक्सलवाद और देश की सीमा पर सुरक्षा का खतरा क्यों बढ़ा, वहीं भारत में
विदेशी निवेशकों का विश्वास कम हुआ। उस समय गांधी कहां थे और उनकी यह
भावुकता कहा गयी थी।
उन्होंने
कांग्रेस के शासनकाल में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुए दंगों का भी
जिक्त्र किया और कांग्रेस से इसका जबाब मांगा। उन्होंने कहा कि आज देश को
च्इमोशनल अत्याचारच् नहीं चाहिए और गांधी जनता को इमोशनली ब्लैकमेल करना
बंद करें।प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के दौरान 17 अक्टूबर को
शहडोल और ग्वालियर में तथा 24 अक्टूबर को सागर के राहतगढ़ और इंदौर में
गांधी ने कांग्रेस की सत्ता परिवर्तन रैलियों को संबोधित किया था।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com