शरीफ की सहमति बगैर गोलाबारी संभव नहीं
जम्मू। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर निशाना साधते हुए जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि एक ओर वह शांति की बात करते हैं तो दूसरी ओर सीमा पर संघर्ष विराम के उल्लंघन को बढ़ावा दे रहे हैं। नवाज की सहमति के बगैर संघर्ष विराम का उल्लंघन संभव नहीं है। उमर शुक्रवार को पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी से प्रभावित सीमांत गांवों का दौरा करने आए थे। ग्रामीणों का हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि हम जंग नहीं चाहते, लेकिन अगर ऐसी स्थिति बनती है तो हमें तैयार रहना होगा।
अपने दौरे के दौरान उमर आरएसपुरा के अब्दुल्लियां फ्रंटियर, अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जीरो लाइन आरएसपुरा, सांबा और परगवाल भी गए। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से रिहायशी इलाकों में बंकर बनाने की मांग की गई है। इस संबंध में एक प्रस्ताव भेज दिया गया है। नवाज शरीफ की नीयत पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वह बातचीत और दोस्ती की बात क्यों करते हैं। गोलाबारी में आम आदमी को नुकसान हो रहा है।
सीमांत क्षेत्रों से हो रहे पलायन पर उमर ने कहा कि घर छोड़ना क्या होता है वह जानते है, क्योंकि वह भी अपना घर एक बार छोड़ चुके हैं। ऐसा कर हम दुश्मन को स्वयं जिता रहे हैं। इसलिए ग्रामीण गांवों से पलायन न करें। उन्होंने कहा कि वर्ष 2003 में हुए संघर्ष विराम समझौते से एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ रहने वाले ग्रामीणों को काफी लाभ मिला था। आतंकी घटनाओं के चलते कई बार दोनों देशों में कटुता भी आई, लेकिन गोलाबारी नहीं हुई और सीमा पर शांति बनी रही।वर्ष 2003 में हुए संघर्ष विराम समझौते से एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ रहने वाले ग्रामीणों को काफी लाभ मिला था। आतंकी घटनाओं के चलते कई बार दोनों देशों में कटुता भी आई, लेकिन गोलाबारी नहीं हुई और शांति बनी रही।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com