मंगोलपुरी में राहुल की रैली की तैयारियों में जुटे कांग्रेसी
नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की रविवार को मंगोलपुरी इलाके में होने वाली रैली की तैयारियों में सूबे के कांग्रेसी नेता जुट गए हैं। चुनावी माहौल में भारी भीड़ जुटाकर सत्ताधारी दल अपनी ताकत दिखाना चाहता है। ऐसे में टिकट मांग रहे नेताओं से भी इस रैली में पूरी ताकत लगाने को कहा गया है।
पार्टी के विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, इस रैली की तैयारियों की निगरानी खुद मुख्यमंत्री शीला दीक्षित कर रही हैं। उन्होंने अपनी सरकार के विभिन्न मंत्रियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी है। लोक निर्माण मंत्री राजकुमार चौहान के विधानसभा क्षेत्र में हो रही इस रैली के मद्देनजर आयोजन की जिम्मेदारी उन्हें ही सौंपी गई है। शहरी विकास मंत्री अरविंदर सिंह लवली व परिवहन मंत्री रमाकांत गोस्वामी को रैली में आने वालों को परिवहन की सुविधा मुहैया कराने को कहा गया है।
आपको बता दें कि मंगोलपुरी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने पिछले चारों विधानसभा चुनाव में अच्छे अंतर से जीत दर्ज की है। इसी जीत के दम पर चौहान दिल्ली मंत्रिमंडल में लगातार बने हुए हैं। राहुल गांधी ने पुनर्वास कॉलोनियों के लोगों को हाल ही में मालिकाना हक के सर्टिफिकेट बांटे थे। उससे लाभान्वित होने वालों में इस इलाके के लोग भी बड़ी तादाद में हैं। आसपास के क्षेत्रों में भी कांग्रेस का प्रभाव अपेक्षाकृत ज्यादा है। शायद इसलिए कांग्रेसी रणनीतिकारों ने चुनावी रैली के लिए इस जगह को चुना है।
इस रैली में मुख्यमंत्री व उनके मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों के अलावा दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी महासचिव शकील अहमद व प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल भी मौजूद रहेंगे। आयोजकों का कहना है कि इस रैली में 50 हजार लोगों के जुटने की संभावना है। इंतजाम लगभग पूरे कर लिए गए हैं। शनिवार तक मंगोलुपरी के कला मंदिर मैदान को सुरक्षा एजेंसियों के हवाले कर दिया जाएगा।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com