गुजरात पुलिस के सुरक्षा घेरे में बिहार का दौरा करेंगे मोदी
पटना |
पटना में कुछ दिन पहले हुई ‘हुंकार रैली’ के बाद बीजेपी के पीएम पद के
उम्मीदवार नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार दौरे पर आ रहे हैं। खास बात ये है
कि मोदी बिहार सरकार के मेहमान होंगे। नरेंद्र मोदी आज रात पटना पहुंचेंगे
और कल हेलीकॉप्टर से पटना में हुए सीरियल बम धमाकों में मारे गए सभी
मृतकों के परिजनों के घर जाकर उन्हें सांत्वना देंगे।
मोदी शनिवार को हेलीकॉप्टर से छह जिलों के छह गांवों का दौरा करेंगे। धमाके में गंभीर रूप से घायल पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में इलाज करवा रहे लोगों से भी मिलने के लिए मोदी जाएंगे। 23 लोगों का अभी भी पटना मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है।बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि रैली में मारे गए लोगों की कुर्बानी बर्बाद नहीं जाएगी। देश और राज्य में बदलाव का जो विचार जगा है। उसमें इनके योगदान को नहीं भुलाया जा सकता।
मंगल पांडेय के मुताबिक नरेंद्र मोदी के उनके घर जाने से उन परिवारों को शांति मिलेगी। मंगल पांडेय के मुताबिक मोदी के बिहार दौरे के बारे में डीजीपी, गृह सचिव और संबंधित जिले के जिलाधिकारियों को सूचना दे दी गई है। केंद्र और राज्य सरकार की एजेंसियों पर उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाने की जिम्मेदारी है। हम उम्मीद करते हैं कि उन्हें बेहतर सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
जेडीयू ने मोदी के दोबारा बिहार दौरे का विरोध किया है। गौरतलब है कि पटना में मोदी की ‘हुंकार रैली’ के दौरान हुए सीरियल ब्लास्ट में 6 लोगों की मौत हो गई थी और जिसमें लगभग 82 लोग घायल हुए थे।डीजीपी अभयानंद ने कहा है कि मोदी को बिहार दौरे में नियमों के मुताबिक सुरक्षा प्रदान की जाएगी। माना जा रहा है कि उन्हें पांच स्तरीय सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
मोदी शनिवार को हेलीकॉप्टर से छह जिलों के छह गांवों का दौरा करेंगे। धमाके में गंभीर रूप से घायल पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में इलाज करवा रहे लोगों से भी मिलने के लिए मोदी जाएंगे। 23 लोगों का अभी भी पटना मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है।बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि रैली में मारे गए लोगों की कुर्बानी बर्बाद नहीं जाएगी। देश और राज्य में बदलाव का जो विचार जगा है। उसमें इनके योगदान को नहीं भुलाया जा सकता।
मंगल पांडेय के मुताबिक नरेंद्र मोदी के उनके घर जाने से उन परिवारों को शांति मिलेगी। मंगल पांडेय के मुताबिक मोदी के बिहार दौरे के बारे में डीजीपी, गृह सचिव और संबंधित जिले के जिलाधिकारियों को सूचना दे दी गई है। केंद्र और राज्य सरकार की एजेंसियों पर उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाने की जिम्मेदारी है। हम उम्मीद करते हैं कि उन्हें बेहतर सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
जेडीयू ने मोदी के दोबारा बिहार दौरे का विरोध किया है। गौरतलब है कि पटना में मोदी की ‘हुंकार रैली’ के दौरान हुए सीरियल ब्लास्ट में 6 लोगों की मौत हो गई थी और जिसमें लगभग 82 लोग घायल हुए थे।डीजीपी अभयानंद ने कहा है कि मोदी को बिहार दौरे में नियमों के मुताबिक सुरक्षा प्रदान की जाएगी। माना जा रहा है कि उन्हें पांच स्तरीय सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com