ओसामा को पकड़वाने वाला डॉक्टर हीरो नहीं: पाक
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने अमेरिका से कहा है कि शकील अफरीदी कोई हीरो नहीं है और उसके भाग्य का फैसला अदालत करेगी। अफरीदी ने कुख्यात आतंकी सरगना ओसामा बिन लादेन को पकड़वाने के लिए कथित रूप से अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के लिए काम किया था और देश विरोधी गतिविधियों के आरोप में अभी वह जेल में कैद है।
अफरीदी को जेल से रिहा करने की अमेरिका की मांग पर पाकिस्तान के विदेश सचिव जलील अब्बास जिलानी ने मंगलवार को विदेशी मामलों पर अमेरिकी सदन की समिति से मुलाकात के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिका से कहा कि अफरीदी कोई हीरो नहीं है और वह आपराधिक मामलों का सामना कर रहा है।
बुधवार को समाचार पत्र डॉन ने जिलानी के हवाले से कहा कि अफरीदी के भाग्य का फैसला अदालत करेगी। जिलानी ने कहा कि अमेरिका को बताया गया कि लश्कर-ए-तैयबा पर पाकिस्तान में बंदिश आयद किया जा चुका है और यदि टिकाऊ सबूत मिले तो हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।
अफरीदी को सीआईए के साथ उसकी कथित सांठगांठ के आरोप में गिरफ्तार किया गया। कबायली इलाके खबर एजेंसी के एक सहायक पोलिटिकल एजेंट ने उसे 33 साल कैद की सजा सुनाई थी। इस साल अगस्त में न्यायिक अधिकारी ने उसकी 33 साल की सजा को पलट दिया, फिर भी उसे जेल से रिहा नहीं किया गया है।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com