-->

Breaking News

सायना- सिंधू दूसरे दौर में, ज्वाला- अश्विनी बाहर

पेरिस। विश्व की चौथे नंबर की खिलाड़ी सायना नेहवाल और विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता पी वी सिंधू ने फ्रेंच ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।

चौथी वरीयता प्राप्त सायना ने 52 मिनट के कड़े संघर्ष में डेनमार्क की निचोन जिंदापोन को 12-21, 21-13 से हराया। सायना ने मैच में 16 नेट विनर और नौ स्मैश विनर लगाए। सायना का अगले दौर में कोरिया की यिओन जू बेई के साथ मुकाबला होगा।

सिंधू ने छठी सीड कोरिया की सुंग जी ह्यून को 21-8, 21-12 से हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली। लेकिन महिला युगल में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा।

दुनिया की दसवें नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने अपने से ऊंची वरीयता वाली कोरियाई खिलाड़ी की चुनौती को महज 29 मिनट में ही ध्वस्त कर दिया। सिंधू ने 14 स्मैश विनर और दस नेट विनर झोंकते हुए जी ह्यून को एकतरफा जीत दर्ज की। उनकी कोरियाई खिलाड़ी के खिलाफ दो मैचों में यह दूसरी जीत है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com