रमन सिंह समेत कई दिग्गजों ने भरे नामांकन
रायपुर । विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में अधिसूचना जारी होने के सातवें दिन गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह समेत भाजपा व कांग्रेस के कई दिग्गजों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह दोपहर दो बजे अपने पुत्र अभिषेक सिंह व सांसद मधुसूदन यादव के साथ राजनांदगांव स्थित कलेक्टोरेट पहुंचे। नामांकन के दाखिले के दौरान डॉ. सिंह की पत्नी वीणा सिंह, भाजपा महासचिव जेपी नड्डा, पीडब्ल्यूडी मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने दो सेट में नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपा। एक नामांकन पत्र में मुधसूसदन यादव और व दूसरे में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश एच. लाल प्रस्ताव बने हैं।नामांकन के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि भाजपा इस बार राजनांदगांव जिले की सभी छह सीटें जीतेगी और इस चुनाव में मुख्य मुद्दा विकास ही होगा। जो नाराज हैं, उन्हें मना लिया जाएगा। इसके पहले भाजपा की रैली म्यूनिसिपल स्कूल मैदान से निकली और विभिन्न मार्गो से होते हुए कलेक्टोरेट पहुंची।
इसी तरह गुरवार को ही भाजपा उम्मीदवार संतोष बाफना जगदलपुर, दिनेश गांधी डोंगरगांव, भीमा मंडावी दंतेवाड़ा, विजय साहू खुज्जी, सरोजनी बंजारे डोंगरगढ़, बैदूराम कश्यप चित्रकोट, धनीराम बारले कोंटा, महेश गाग़़डा बीजापुर तथा कांग्रेस उम्मीदवार जगदलपुर से सामू कश्यप, दीपक बैज चित्रकोट, देवती कर्मा दंतेवा़़डा, मनोज मंडावी भानुप्रतापपुर व शिवराज उसारे मोहला-मानपुर से नामांकन पत्र दाखिल किए।
प्रदेश में पहले चरण में विधानसभा चुनाव के लिए 18 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन चल रहा है। यह शुक्रवार 25 अक्टूबर तक चलेगा। पहले चरण में विभिन्न सीटों के लिए अब तक कुल 105 उम्मीदवार नामांकन भर चुके हैं। बुधवार को विभिन्न जगहों पर नामांकन दाखिल करने वालों का तांता लगा रहा। नामांकन पत्रों की जांच 26 अक्टूबर को होगी और 28 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com