-->

Breaking News

वर्ल्ड कप 2011 सेमीफाइनल की हार अब भी कचोटती है

कराची : पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने कहा है कि उनकी टीम की विश्व कप 2011 के सेमीफाइनल में चिरप्रतिद्वंद्वी भारत के हाथों हार अब भी उन्हें कचोटती है और वह दुखी हो जाते हैं।

अफरीदी ने कहा, हमने सेमीफाइनल तक अच्छा खेल दिखाया था और हम फाइनल से केवल एक कदम दूर थे लेकिन वह हमारे लिये खराब दिन था और आखिर में हम खाली हाथ लौटे। भारत के हाथों हार अब भी मुझे कचोटती है और मैं दुखी हो जाता हूं।

अफरीदी 2010 में वनडे और टी20 टीम के कप्तान थे लेकिन मई 2011 में वेस्टइंडीज दौरे के दौरान उनकी मुख्य कोच वकार यूनिस से ठन गयी थी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अनुशासनात्मक आधार पर उन्हें कप्तान पद से हटा दिया था।

उन्होंने कहा, इसमें कोई शक नहीं कि राष्ट्रीय टीम का कप्तान होना मेरे लिये बहुत बड़ा सम्मान था लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मैं उसके पीछे भाग रहा था। कप्तान चाहे मिसबाह उल हक हो या कोई और मैं हमेशा उसे पूरा समर्थन दूंगा। 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com