-->

Breaking News

एंडरसन-जडेजा घटना खेल के लिए अच्छी नहीं: गावस्कर

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि ट्रेंटब्रिज में पहले टेस्ट में जेम्स एंडरसन के कथित तौर पर रविंद्र जडेजा को धक्का दिए जाने से जुड़े विवाद में कुछ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने साथ ही इस घटना को क्रिकेट के लिए खराब करार दिया।

गावस्कर ने कहा, मुझे लगता है कि कोई कार्रवाई होगी क्योंकि एहतियात उपचार से बेहतर है। मुझे लगता है कि दोनों टीमों के बीच बातचीत विफल हो गई क्योंकि इसका कोई नतीजा नहीं निकला। न्यायिक आयोग को अब जरूरी जांच करने की जरूरत है। गावस्कर को आशंका है कि यह घटना एक पक्ष की दूसरे के खिलाफ शिकायत है। उन्होंने कहा, ड्रेसिंग रूम में जाने से पहले क्या हुआ उसे शायद टीवी कैमरे भी नहीं देख पाए। इसलिए यह एक व्यक्ति की दूसरे के खिलाफ कही बात है। पूर्व भारतीय कप्तान गावस्कर का मानना है कि कुछ लोगों के बीच यह धारणा कि यह चीजें खेल के लिए अच्छी हैं इस तरह की घटनाओं को और बढ़ा रही है।

उन्होंने कहा, मैंने लोगों को यह कहते हुए सुना है कि यह खेल के लिए अच्छा है। यह कभी खेल के लिए अच्छा नहीं है। साथ ही यह कहना भी गलत है कि यह शताब्दियों से खेल का हिस्सा है। पहले काफी लोग इससे बच निकले हैं इसलिए हम सोचने लगते हैं लोग इस तरह की चीजों से बच सकते हैं। गावस्कर ने रोजर फेडरर और रफेल नडाल का उदाहरण देते हुए कहा, आपको कभी फेडरर नडाल को अपमानित करते हुए नहीं दिखेगा फिर भले ही उसे लगे कि विरोधी खिलाड़ी अंक हासिल करने को लेकर भाग्यशाली रहा। अगर यह टेनिस में नहीं होता तो फिर यह क्रिकेट में क्यों होता है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com