लद्दाख में 3 दिन में दो बार घुसपैठ की कोशिश की
लेह : चीन के सैनिकों ने जम्मू कश्मीर में लद्दाख सेक्टर के देमचोक और चुमार क्षेत्रों में बीते तीन दिन में दो बार घुसपैठ का कथित रूप से प्रयास किया। चीन की सेना (चाइनीज पीपुल्स लिबरेशन, पीएलए) ने घुसपैठ के प्रयास ऐसे समय किये हैं जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ब्रिक्स सम्मेलन के इतर कल ब्राजील में फोर्तालेजा में बैठक के दौरान सीमा विवाद का समाधान निकालने की जरूरत पर बल दिया।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि ताजा घटना कल देमचोक सेक्टर के चार्डिंग नीलू नाला जंक्शन पर हुई जब पीएलए सैनिकों ने इस क्षेत्र को चीनी क्षेत्र होने का दावा करते हुए अपने वाहनों से तड़के क्षेत्र में प्रवेश किया। पीएलए सैनिक इस क्षेत्र में चक्कर चलाना चाहते थे लेकिन उन्हें भारतीय सेना और आईटीबीपी के जवानों ने रोक दिया। सूत्रों ने कहा कि बैनर ड्रिल पर दोनों देशों के सैनिकों द्वारा एक दूसरे को आगे बढ़ने के खिलाफ चेताने के बाद करीब 30 मिनट तक गतिरोध बना रहा और उसके बाद चीनी सैनिक वापस लौट गये।
घोड़ों पर सवार होकर आए चीन के सैनिकों ने 13 जुलाई को चुमार क्षेत्र के जरिये भारतीय सीमा में प्रवेश का प्रयास किया था और भारतीय सैनिकों ने उन्हें रोका था। दोनों तरफ से सामान्य बैनर ड्रिल के बाद पीएलए का गश्ती दल वापस अपने क्षेत्र चला गया। सूत्रों ने कहा कि यह घटना गश्त बिन्दु संख्या 62 पर हुई। लेह के पूर्व में 300 किलोमीटर की दूरी पर स्थित चुमार पीएलए की क्रियाकलापों का केन्द्र रहा है। पीएलए के सैनिक पहले भी इस क्षेत्र में घुसपैठ के प्रयास कर चुके हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि ताजा घटना कल देमचोक सेक्टर के चार्डिंग नीलू नाला जंक्शन पर हुई जब पीएलए सैनिकों ने इस क्षेत्र को चीनी क्षेत्र होने का दावा करते हुए अपने वाहनों से तड़के क्षेत्र में प्रवेश किया। पीएलए सैनिक इस क्षेत्र में चक्कर चलाना चाहते थे लेकिन उन्हें भारतीय सेना और आईटीबीपी के जवानों ने रोक दिया। सूत्रों ने कहा कि बैनर ड्रिल पर दोनों देशों के सैनिकों द्वारा एक दूसरे को आगे बढ़ने के खिलाफ चेताने के बाद करीब 30 मिनट तक गतिरोध बना रहा और उसके बाद चीनी सैनिक वापस लौट गये।
घोड़ों पर सवार होकर आए चीन के सैनिकों ने 13 जुलाई को चुमार क्षेत्र के जरिये भारतीय सीमा में प्रवेश का प्रयास किया था और भारतीय सैनिकों ने उन्हें रोका था। दोनों तरफ से सामान्य बैनर ड्रिल के बाद पीएलए का गश्ती दल वापस अपने क्षेत्र चला गया। सूत्रों ने कहा कि यह घटना गश्त बिन्दु संख्या 62 पर हुई। लेह के पूर्व में 300 किलोमीटर की दूरी पर स्थित चुमार पीएलए की क्रियाकलापों का केन्द्र रहा है। पीएलए के सैनिक पहले भी इस क्षेत्र में घुसपैठ के प्रयास कर चुके हैं।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com