-->

Breaking News

वैदिक-सईद मुलाकात से भारतीय उच्चायोग का कोई लेना-देना नहीं: खुर्शीद

नई दिल्ली : वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक और 26/11 मामले के मास्टरमाइंड हाफिज मोहम्मद सईद के बीच पाकिस्तान में हुई मुलाकात पर सरकार के रूख को आश्चर्यजनक रूप से कांग्रेस नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद का समर्थन मिला ।खुर्शीद ने कहा कि वैदिक और सईद की मुलाकात एक ‘निजी पहल’ थी और इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है ।

पाकिस्तान के दौरे पर ‘रीजनल पीस इनीशिएटिव’ के प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के तौर पर कांग्रेस सांसद मणिशंकर अय्यर के साथ गए खुर्शीद ने कहा, ‘मेरी जानकारी के मुताबिक भारतीय उच्चायोग का इससे कोई लेना देना नहीं है...पर मुझे नहीं पता । वे इस पर रिपोर्ट जरूर देंगे ।’ खुर्शीद एक कार्यक्रम के इतर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे ।

वैदिक और सईद की मुलाकात पर सरकार विपक्ष के हमलों का सामना कर रही है । सरकार ने इस मुद्दे पर पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायोग से रिपोर्ट भी मांगी है । खुर्शीद ने यह भी कहा कि वैदिक की सईद से मुलाकात कराने के लिए भारतीय उच्चायोग ने कोई भी विशेष इंतजाम नहीं किया था ।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘मैं अटकल लगा सकता हूं...सामान्य रूप से मेरे सामने ऐसा कुछ नहीं हुआ जिससे ऐसा लगे कि कोई विशेष व्यवस्था की गई है । रात के भोजन के समय हम सभी उच्चायुक्त के आवास में थे पर वह ‘रीजनल पीस इनीशिएटिव’ से जुड़ा था और इसका किसी निजी पहल से कोई लेना देना नहीं था ।’ खुर्शीद ने कहा कि वैदिक और सईद के बीच हुई मुलाकात के बारे में उन्हें पता नहीं था और यह उनका निजी दौरा था । खुर्शीद ने वैदिक से दूरी बनाने पर राजनीतिक दलों पर भी निशाना साधा ।

पूर्व विदेश मंत्री ने कहा, ‘लोग अब उनसे पल्ला झाड़ रहे हैं । वह हमारे सभी दलों के कई लोगों को जानते हैं और वह लंबे समय से साथ रहे हैं । लोग उनसे असहमत हो सकते हैं..वह एक अलग बात है । पर लोग अपना पल्ला झाड़ रहे हैं ।’

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com