AAP नेता दिलीप पांडे की आज कोर्ट में होगी पेशी
नई दिल्ली : भड़काऊ पोस्टर लगाने के आरोप में आम आदमी पार्टी के नेता और प्रवक्ता दिलीप पांडे को चार अन्य लोगों के साथ पुलिस ने शुक्रवार देर शाम कर लिया। आज उनकी कोर्ट में पेशी होगी। वहीं AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल कहा कि सरकार बनाने में असफल रहने के बाद भाजपा झूठे केस में फंसाकर हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को गिरफ्तार करवा रही है। वे इस मामले पर आज दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
कांग्रेस विधायक आसिफ मोहम्मद ने दिलीप पांडे के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने की शिकायत की थी। उसके बाद दिलीप पांडे को गिरफ्तार किया गया। उन्हें जामियानगर पुलिस स्टेशन पर रखा गया है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि ओखला निवासी अमानतुल्लाह खान ने पोस्टर लगाने की जिम्मेदारी ली है। ऐसे में दिलीप पांडे की गिरफ्तारी क्यों की गई?
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्व जिला) पी. करुणाकरण ने कहा कि गिरफ्तार लोगों की पहचान AAP की दिल्ली इकाई के सचिव और पार्टी प्रवक्ता दिलीप पांडेय तथा कार्यकर्ता रविशंकर सिंह, सोनू, जावेद एवं राजकुमार के रूप में की गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने अपनी पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि पांडेय से जामिया नगर पुलिस थाने में पूछताछ चल रही है। गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को फंसा रही है क्योंकि वह सरकार बनाने के अपने प्रयास में विफल रही।
AAP प्रवक्ता दिलीप पांडे पर आरोप है कि उन्होंने कार्यकर्ताओं से कांग्रेस विधायक आसिफ मोहम्मद के खिलाफ विवादित पोस्टर लगावाए। कांग्रेस विधायक ने पुलिस में शिकायत की थी कि आप द्वारा चिपकाए गए पोस्टरों से दो समुदायों के बीच कटुता बढ़ सकती है। पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस भाजपा के दबाव में काम कर रही है।
सिसोदिया ने कहा कि इन पोस्टरों से आम आदमी पार्टी का कोई रिश्ता नहीं है। उन्होंने कहा कि पोस्टर पर आम आदमी पार्टी का नाम भी नहीं लिखा है। ऐसे में पांडे की गिरफ्तारी क्यों हुई? सिसोदिया ने कहा कि दिलीप पांडे की गिरफ्तारी भाजपा के इशारे पर हुई है। दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक आसिफ मोहम्मद खान ने कहा कि इन पोस्टरों की भाषा बेहद आपत्तिजनक है। पूरी तरह से मुसलमानों को भड़काने वाले पोस्टर हैं। आसिफ ने कहा कि पहले ऐसा लगता था कि AAP जाति और मजहब की राजनीति के सहारे सत्ता हासिल नहीं करेगी।
पोस्टर कांग्रेस के तीनों मुस्लिम विधायकों के खिलाफ उनके विधानसभा क्षेत्रों में चिपकाए गए थे। पोस्टर में इन विधायकों को समुदाय के साथ धोखाधड़ी करने वाला बताया गया था। कहा जा रहा है कि AAP ने ऐसा उन अफवाहों पर प्रतिक्रिया में किया जिसमें कहा जा रहा था कि इन तीनों विधायकों के समर्थन से भाजपा दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है। पोस्टर में 16 जुलाई को विधायक मतीन अहमद, आसिफ मोहम्मद खान और हसन अमहद के आवास के सामने विरोध-प्रदर्शन की अपील की गई है।
कांग्रेस विधायक आसिफ मोहम्मद ने दिलीप पांडे के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने की शिकायत की थी। उसके बाद दिलीप पांडे को गिरफ्तार किया गया। उन्हें जामियानगर पुलिस स्टेशन पर रखा गया है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि ओखला निवासी अमानतुल्लाह खान ने पोस्टर लगाने की जिम्मेदारी ली है। ऐसे में दिलीप पांडे की गिरफ्तारी क्यों की गई?
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्व जिला) पी. करुणाकरण ने कहा कि गिरफ्तार लोगों की पहचान AAP की दिल्ली इकाई के सचिव और पार्टी प्रवक्ता दिलीप पांडेय तथा कार्यकर्ता रविशंकर सिंह, सोनू, जावेद एवं राजकुमार के रूप में की गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने अपनी पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि पांडेय से जामिया नगर पुलिस थाने में पूछताछ चल रही है। गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को फंसा रही है क्योंकि वह सरकार बनाने के अपने प्रयास में विफल रही।
AAP प्रवक्ता दिलीप पांडे पर आरोप है कि उन्होंने कार्यकर्ताओं से कांग्रेस विधायक आसिफ मोहम्मद के खिलाफ विवादित पोस्टर लगावाए। कांग्रेस विधायक ने पुलिस में शिकायत की थी कि आप द्वारा चिपकाए गए पोस्टरों से दो समुदायों के बीच कटुता बढ़ सकती है। पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस भाजपा के दबाव में काम कर रही है।
सिसोदिया ने कहा कि इन पोस्टरों से आम आदमी पार्टी का कोई रिश्ता नहीं है। उन्होंने कहा कि पोस्टर पर आम आदमी पार्टी का नाम भी नहीं लिखा है। ऐसे में पांडे की गिरफ्तारी क्यों हुई? सिसोदिया ने कहा कि दिलीप पांडे की गिरफ्तारी भाजपा के इशारे पर हुई है। दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक आसिफ मोहम्मद खान ने कहा कि इन पोस्टरों की भाषा बेहद आपत्तिजनक है। पूरी तरह से मुसलमानों को भड़काने वाले पोस्टर हैं। आसिफ ने कहा कि पहले ऐसा लगता था कि AAP जाति और मजहब की राजनीति के सहारे सत्ता हासिल नहीं करेगी।
पोस्टर कांग्रेस के तीनों मुस्लिम विधायकों के खिलाफ उनके विधानसभा क्षेत्रों में चिपकाए गए थे। पोस्टर में इन विधायकों को समुदाय के साथ धोखाधड़ी करने वाला बताया गया था। कहा जा रहा है कि AAP ने ऐसा उन अफवाहों पर प्रतिक्रिया में किया जिसमें कहा जा रहा था कि इन तीनों विधायकों के समर्थन से भाजपा दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है। पोस्टर में 16 जुलाई को विधायक मतीन अहमद, आसिफ मोहम्मद खान और हसन अमहद के आवास के सामने विरोध-प्रदर्शन की अपील की गई है।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com