-->

Breaking News

BCCI के अंतरिम अध्यक्ष की जिम्मेदारी से गावस्कर मुक्त

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने वरिष्ठ भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सुनील गावस्कर को आईपीएल-7 के प्रबंधन के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अंतरिम अध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया। कोर्ट ने उन्हें दूसरा काम अपने हाथ में लेने की अनुमति दे दी है।

न्यायमूर्ति तीरथ सिंह ठाकुर और न्यायमूर्ति इब्राहिम कलीफुल्लाह की खंडपीठ ने आईपीएल-7 सुचारू ढंग से संचालित करने के लिये गावस्कार के काम की सराहना की और उन्हें इस काम के लिये भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड से मुआवजा लेने की अनुमति दी।

कोर्ट ने बोर्ड से कहा कि उनके दावे के आधार पर एक रिपोर्ट पेश की जाये। इसके बाद ही गावस्कर को दिये जाने वाले मुआवजे के बारे में निर्णय किया जायेगा। कोर्ट ने कहा कि बोर्ड के वरिष्ठतम उपाध्यक्ष शिवलाल यादव अगले आदेश तक अन्य सभी मामलों में बोर्ड के अध्यक्ष का काम करते रहेंगे।

क्रिकेट के पुनरुद्धार के लिये शीर्ष अदालत ने 28 मार्च को न्यायमूर्ति मुकुल मुद्गल समिति की रिपोर्ट के आधार पर आईपीएल-7 के संचालन का काम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का नियंत्रण एन. श्रीनिवासन से लेकर सुनील गावस्कर को दे दिया था।

रिपोर्ट में कहा गया था कि चेन्नई सुपर किंग्स में गुरुनाथ मयप्पन की टीम के अधिकारी के रूप में भूमिका सिद्ध हो गयी है और मयप्पन के खिलाफ सट्टेबाजी करने और सूचनायें देने के आरोप सिद्ध हो गये हैं। समिति ने सीलबंद लिफाफे में एक रिपोर्ट दाखिल की थी जिसमें पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों और श्रीनिवासन के नाम का उल्लेख था।

इस रिपोर्ट के आधार पर शीर्ष अदालत ने बोर्ड के अध्यक्ष और दूसरे व्यक्तियों के खिलाफ आगे जांच का भी आदेश दिया था। मुद्गल समिति को इन आरोपों की जांच करके अगस्त के अंत तक अपनी रिपोर्ट न्यायालय को सौंपनी है। न्यायालय सितंबर में इस मामले में आगे विचार करेगा।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com