-->

Breaking News

साइना नेहवाल चोट के कारण राष्ट्रमंडल खेलों से हटीं

नई दिल्ली: भारत की राष्ट्रमंडल खेलों की बैडमिंटन स्पर्धा में पांच पदक जीतने की उम्मीदों को तब करारा झटका लगा, जब शीर्ष शटलर और गत चैंपियन साइना नेहवाल ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर सीरीज खिताबी जीत के दौरान हुए पैर के छालों से उबरने में असफल रहने के कारण ग्लास्गो प्रतियोगिता से हटने का फैसला किया।

निराश साइना ने 23 जुलाई से शुरू होने वाले खेलों से पहले कहा, यह बहुत मुश्किल फैसला है, लेकिन यह अहम भी है। उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया में पहले राउंड के दौरान मुझे ग्रोइन चोट लग गई थी और फिर मेरे पैर में छाले हो गए, लेकिन फिर भी मैंने खिताब जीता।

साइना ने कहा, जब मैंने वापसी की तो मेरे पास ढाई हफ्ते थे, लेकिन मैंने उबरने के लिए एक हफ्ते का समय लिया, तो मुझे ट्रेनिंग के लिए मुश्किल से एक हफ्ता मिला। इसलिए मैंने हटने का फैसला किया है। यह मेरे लिए भी निराशाजनक है।

ऐसा माना जा रहा है कि यह ओलिंपिक कांस्य पदकधारी घुटने की चोट से भी जूझ रही है। उन्होंने कहा कि बचे हुए सत्र के लिए फिट होने के लिये मुझे ग्लास्गो खेलों से हटने का फैसला लेना पड़ा, क्योंकि इस सत्र में महत्वपूर्ण टूर्नामेंट जैसे विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेल शामिल हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com