-->

Breaking News

भुवनेश्वर ने इंग्लैंड को झकझौरा

लंदन। लॉर्ड्स मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड ने चार विकेट खोकर 150 रन बना लिए हैं। भारत की पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड अब भी 145 रन पीछे है। गैरी बैलेंस 71 और मोईन अली 11 रन बनाकर नाबाद हैं।

चायकाल में भारत दो विकेट झटकने में कामयाब रहा। इयान बेल 16 रन जबकि पिछले टेस्ट में शतक जमाने वाले जो रूट 13 रन बनाकर आउट हुए। बेल का विकेट भुवनेश्वर कुमार जबकि रूट का विकेट रवींद्र जडेजा ने लिया। इससे पहले इंग्लैंड ने भोजनकाल से पहले कप्तान एलिस्टर कुक (10) और सैम रॉबसन (17) के विकेट गंवाए थे।

कुक को 22 रन के कुल योग पर कुमार ने विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच कराया। इसके बाद 31 के कुल योग पर कुमार ने रॉबसन को भी विकेट के पीछे अपने कप्तान के हाथों कैच करा दिया। रॉबसन ने 42 गेंदों पर एक चौका लगाया।

इससे पहले भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 295 रन बनाए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने नौ विकेट पर 290 रन बनाए थे। भारत का अंतिम विकेट मोहम्मद समी के रूप में गिरा। समी ने 19 रन बनाए। वह पहले दिन स्टम्प्स तक 14 और ईशांत शर्मा 12 रनों पर नाबाद थे।

समी का विकेट बेन स्टोक्स ने लिया। समी ने 24 गेंदों पर तीन चौके लगाए। ईशांत की 13 गेंदों की पारी में दो चौके शामिल हैं। भारत ने 91.4 ओवर बल्लेबाजी की। इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने चार विकेट लिए जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड और स्टोक्स को दो-दो सफलता मिली।

भारत की ओर से अजिंक्य रहाणे ने सबसे अधिक 103 रन बनाए जबकि भुवनेश्वर कुमार ने 36 रनों का योगदान दिया। 145 रनों पर सात विकेट गिरने के बाद इन दोनों ने स्कोर को 235 रनों तक पहुंचाया। पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला गया था। उस मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका था।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com