-->

Breaking News

बीजेपी का कश्मीर पर दोहरा मापदंड : दिग्विजय

भोपाल: कांग्रेस महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह कश्मीर पर दोहरे मापदंड अपना रही है और सवाल किया कि क्या भाजपा कश्मीर पर कहे गए अपने बयानों पर ‘यू टर्न’ ले रही है? सिंह ने कल शाम ट्वीट में कहा कि जब मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफि़ज सईद ने कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक से मुलाकात की थी, तब भाजपा चाहती थी कि उसका :मलिक: पासपोर्ट जब्त करना चाहिए और उसे (मलिक) गिरफ्तार करना चाहिए। लेकिन भाजपा अब वरिष्ठ राजनीतिक पत्रकार वेद प्रताप वैदिक के मामले में नरम रवैया अपना रही है।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘जब हाफि़ज सईद ने यासीन मलिक से मुलाकात की थी, तब भाजपा चाहती थी कि मलिक का पासपोर्ट जब्त करना चाहिए और उसे गिरफ्तार करना चाहिए। लेकिन अब भाजपा वैदिक के मामले में नरम रवैया अपना रही है। यह दोहरा मापदंड है।’ एक अन्य ट्वीट में सिंह ने कहा, ‘क्या भाजपा पाकिस्तान और आतंकवादियों के प्रति नरम हो रही है और अपने कश्मीर पर कहे गए बयानों पर ‘यू टर्न’ ले रही है?’ उन्होंने कहा कि वैदिक ने स्वतंत्र कश्मीर का समर्थन किया है, जबकि केन्द्रीय वित्त मंत्री अरण जेटली इसे ‘कूटनीतिक अभाग्य’ कहते हैं और केन्द्रीय शहरी विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू इसे कोई मुद्दा नहीं मान रहे हैं।

सिंह ने कहा कि यह मुद्दा पिछले दो दिनों से संसद के दोनों सदनों में हंगामे का कारण है। विपक्षी पार्टियां वैदिक के हाफि़ज सईद से मुलाकात करने पर संसद में सवाल उठा रहे हैं। वैदिक को भाजपा का समर्थक एवं योगगुर रामदेव बाबा का करीबी माना जाता है। केन्द्र सरकार ने कल वैदिक और हाफि़ज की इस मुलाकात की कड़ी भर्त्सना की थी और कहा कि इस संबंध में इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग से एक रिपोर्ट मांगी गई है और पूछा गया है कि क्या उसे (भारतीय उच्चायोग) इस मामले की जानकारी थी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com