वीके सिंह ने एंटनी को दी थी घूस की पेशकश की जानकारी: CBI
नई दिल्ली : सीबीआई ने एक स्थानीय अदालत को बताया है कि पूर्व रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने ‘स्वीकार’ किया है कि तत्कालीन थलसेना प्रमुख जनरल वी के सिंह ने 1193.04 करोड़ रूपए की लागत से 1,676 टाट्रा ट्रकों की खरीद की फाइल मंजूर करने के लिए उन्हें लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) तेजिंदर सिंह द्वारा की गई की रिश्वत की कथित पेशकश के बारे में बताया था ।पूर्व थलसेना प्रमुख और अब केंद्रीय मंत्री वी के सिंह को रिश्वत के तौर पर 14 करोड़ रूपए की पेशकश करने के आरोपी लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) तेजिंदर सिंह के खिलाफ दाखिल आरोप-पत्र में सीबीआई ने यह बात कही है । वी के सिंह पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री का पद भी संभाल रहे हैं ।
सीबीआई ने अपने आरोप-पत्र में दावा किया, ‘रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने 27 मार्च 2012 को संसद में और जांच के दौरान सीआरपीसी की धारा 161 के तहत दिए गए अपने बयान में इस बात की पुष्टि की थी कि जनरल वी के सिंह ने उन्हें एक-डेढ़ साल पहले लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) तेजिंदर सिंह द्वारा की गई रिश्वत की ऐसी पेशकश के बारे में बताया था ।’ नौ पन्नों के आरोप-पत्र में सीबीआई ने कहा, ‘जांच के दौरान ए के एंटनी ने स्वीकार किया कि टाट्रा ट्रकों की खरीद की फाइल मंजूर करने के लिए लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) तेजिंदर सिंह द्वारा जनरल वी के सिंह को की गई रिश्वत की पेशकश के बारे में उन्हें वी के सिंह ने बताया था ।’ तेजिंदर सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा 12 के तहत आरोप-पत्र दाखिल किया गया है । सीबीआई ने इस मामले में एंटनी, प्रधानमंत्री के तत्कालीन सलाहकार टी के ए नायर और वी के सिंह से पूछताछ की थी। एजेंसी ने आरोप-पत्र के साथ 18 दस्तावेजों का एक सेट भी दाखिल किया है ।
सीबीआई ने अपने आरोप-पत्र में दावा किया, ‘रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने 27 मार्च 2012 को संसद में और जांच के दौरान सीआरपीसी की धारा 161 के तहत दिए गए अपने बयान में इस बात की पुष्टि की थी कि जनरल वी के सिंह ने उन्हें एक-डेढ़ साल पहले लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) तेजिंदर सिंह द्वारा की गई रिश्वत की ऐसी पेशकश के बारे में बताया था ।’ नौ पन्नों के आरोप-पत्र में सीबीआई ने कहा, ‘जांच के दौरान ए के एंटनी ने स्वीकार किया कि टाट्रा ट्रकों की खरीद की फाइल मंजूर करने के लिए लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) तेजिंदर सिंह द्वारा जनरल वी के सिंह को की गई रिश्वत की पेशकश के बारे में उन्हें वी के सिंह ने बताया था ।’ तेजिंदर सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा 12 के तहत आरोप-पत्र दाखिल किया गया है । सीबीआई ने इस मामले में एंटनी, प्रधानमंत्री के तत्कालीन सलाहकार टी के ए नायर और वी के सिंह से पूछताछ की थी। एजेंसी ने आरोप-पत्र के साथ 18 दस्तावेजों का एक सेट भी दाखिल किया है ।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com