नागपुर जैसी पिच थी ट्रेंटब्रिज की: कुक
नॉटिंघम। ट्रेंटब्रिज पर हुए उतार-चढ़ाव से भरे पहले टेस्ट मैच के बाद
एक तरफ जहां एलेस्टर कुक ने अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों के सुर में सुर
मिलाते हुए पिच को कोसा वहीं, पहले टेस्ट में जीत से ड्रॉ पर अटकते हुए हार
को टालने वाली भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने अपने खिलाड़ियों
की तारीफ की। खासतौर पर अपना पहला मैच खेलने वाले ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी
और टीम के अन्य गेंदबाजों की। दोनों कप्तानों ने क्या-क्या कहा आइए जानते
हैं।
महेंद्र सिंह धौनी (भारतीय कप्तान):
'कुल मिलाकर इस मैच में हमारे लिए काफी सकारात्मक बातें रहीं। हमें
सुबह साझेदारी की जरूरत थी और हमारी तरफ से भागीदारी निभाई गई। यह हमारे
लिए अच्छा टेस्ट मैच रहा। हम उन पर दबाव बनाने में सफल रहे। इसके बाद जब हम
दबाव में थे तब हमने अच्छा प्रदर्शन किया। हमारे पास तेज गेंदबाजी करने
वाला ऑलराउंडर नहीं है, लेकिन स्टुअर्ट बिन्नी ऐसे हैं जो भविष्य में हमारे
लिए योगदान दे सकते हैं। हमारे गेंदबाजों ने सपाट पिच पर शानदार गेंदबाजी
की।'
एलिस्टेयर कुक (इंग्लैंड के कप्तान):
'इस मैच में हमारे लिए एक सत्र बहुत खराब रहा, जब हमने वास्तव में
अच्छी पिच पर छह विकेट गंवाए। शुक्र है कि हम उससे उबरने में सफल रहे। जो
रूट ने शानदार वापसी की। उन्होंने क्रीज पर समय बिताया और अच्छी
साझेदारियां निभाईं। मैदानकर्मी का काम काफी मुश्किल होता है और उसने
स्वीकार किया कि वह पिच को सही तरह से तैयार नहीं कर पाए, लेकिन हमें इसे
स्वीकार करना होगा। ये पिच बिल्कुल नागपुर जैसी थी और भारतीय खिलाड़ियों के
लिए बिल्कुल फिट थी।'

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com