-->

Breaking News

मेरे दर्द की कोई दवा नहीं: मेसी

रियो डी जनेरो : अर्जेंटीना फुटबाल टीम के कप्तान लियोनेल मेसी ने कहा है कि फीफा विश्व कप के फाइनल में जर्मनी के हाथों उनकी टीम की हार का दुख उन पर इतना भारी है कि उनके लिए कोई और इनाम खुशी की वजह नहीं बन सकता। मेसी को मैच के बाद टूर्नामेंट का श्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। मेसी 'गोल्डन बॉल' पुरस्कार हासिल करते हुए जरा भी नहीं मुस्कुराए। वह अपने कई साथियों की तरह रो नहीं रहे थे लेकिन उनके अंदर के गम को उनके चेहरे पर साफ देखा जा सकता था।

विश्व कप का सबसे बड़ा व्यक्तिगत पुरस्कार लेने जाने से पहले मेसी को अपनी विपक्षी टीम के खिलाड़ियों से सांत्वना भरे शब्द मिले। बास्तियन श्वाइनश्टाइगर ने तो उन्हें गले लगाया। मेसी ने इस अवसर पर जर्मन गोलकीपर मैनुअल नोएयर को बधाई दी। नोएयर को गोल्डन ग्लोव पुरस्कार मिला।

मेसी ने अपने साथियों के साथ पदक ग्रहण करने के बाद कहा, 'कोई भी पुरस्कार मेरे लिए अभी दवा का काम नहीं कर सकता। हमारा एकमात्र लक्ष्य विश्व कप को घर ले जाना और अपने देशवासियों के साथ इसका जश्न मनाना था। हम जीत के हकदार थे और इसके बावजूद खिताब तक नहीं पहुंच पाना काफी दुख देता है।'रविवार को माराकाना स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में जर्मनी ने अर्जेटीना को 1-0 से हराकर चौथी बार विश्व कप पर कब्जा किया। जर्मन टीम 24 साल बाद चैम्पियन बनी जबकि अर्जेंटीना 24 साल बाद फाइनल में पहुंचकर हार गई।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com