वैदिक-हाफिज मुलाकात को लेकर राज्यसभा में हंगामा
नई दिल्ली :
पाकिस्तान स्थित आतंकवादी गुट जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद के साथ
कथित मुलाकात करने वाले वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक की गिरफ्तारी की
मांग कर रहे विपक्षी सदस्यों ने मंगलवार को राज्यसभा में हंगामा किया।
हंगामे के चलते बैठक शुरू होने के कुछ ही देर बाद राज्यसभा स्थगित करनी
पड़ी।विपक्षी सदस्य वैदिक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। हंगामा थमता न
देख राज्यसभा की बैठक एक बार के स्थगन के बाद दोपहर बारह बजे तक के लिए
स्थगित कर दी गई।
इससे पहले, कांग्रेस ने भारतीय पत्रकार की हाफिज सईद के साथ पाकिस्तान में हुई मुलाकात को लेकर सरकार को घेरने का प्रयास करते हुए कहा कि बिना अधिकारियों की जानकारी के यह नहीं हो सकता था और साथ ही दावा किया कि यह पत्रकार संघ परिवार का करीबी है। कांग्रेस नेताओं ने वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक की मुंबई आतंकी हमले के आरोपी हाफिज सईद से हुई मुलाकात के मुद्दे को संसद के अंदर और बाहर उठाया और सरकार से जानना चाहा कि क्या सरकार ने इसकी स्वीकृति दी थी।
इससे पहले, कांग्रेस ने भारतीय पत्रकार की हाफिज सईद के साथ पाकिस्तान में हुई मुलाकात को लेकर सरकार को घेरने का प्रयास करते हुए कहा कि बिना अधिकारियों की जानकारी के यह नहीं हो सकता था और साथ ही दावा किया कि यह पत्रकार संघ परिवार का करीबी है। कांग्रेस नेताओं ने वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक की मुंबई आतंकी हमले के आरोपी हाफिज सईद से हुई मुलाकात के मुद्दे को संसद के अंदर और बाहर उठाया और सरकार से जानना चाहा कि क्या सरकार ने इसकी स्वीकृति दी थी।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com