संघ के आदमी हैं वेद प्रकाश वैदिक: राहुल
नई
दिल्ली: जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद से वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक
की मुलाकात पर मच रहे हंगामे के बीच कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल
गांधी ने आज अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत
में कहा है कि वेद प्रताप वैदिक संघ के आदमी हैं जो एक सच्चाई है। राहुल
गांधी ने सवाल उठाया कि क्या उच्चायोग ने हाफिज सईद से वैदिक की मुलाकात
करवाई थी। राहुल के बयान पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू
ने कड़ा ऐतराज जताया है और कहा है कि इस मामले से संघ का क्या लेना-देना
है। दूसरी तरफ आज राज्यसभा और लोकसभा में भी वैदिक मुद्दा गूंजा ।
गौर हो कि वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक की 2008 मुंबई हमलों के मुख्य साजिशकर्ता हाफिज सईद से लाहौर में हुई मुलाकात पर उपजे विवाद के बीच वैदिक ने अपना बचाव करते हुए कहा है कि वह सिर्फ पाकिस्तानी आतंकी समूह के नेता का 'भारत के प्रति नजरिया' समझने की कोशिश कर रहे थे। वैदिक ने कहा कि मैं जानना चाहता था कि वह कैसा व्यक्ति है, और उसने भारत में गंभीर अपराध क्यों करवाए। मैं उसका दिमाग पढ़ने की कोशिश कर रहा था।
गौर हो कि वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक की 2008 मुंबई हमलों के मुख्य साजिशकर्ता हाफिज सईद से लाहौर में हुई मुलाकात पर उपजे विवाद के बीच वैदिक ने अपना बचाव करते हुए कहा है कि वह सिर्फ पाकिस्तानी आतंकी समूह के नेता का 'भारत के प्रति नजरिया' समझने की कोशिश कर रहे थे। वैदिक ने कहा कि मैं जानना चाहता था कि वह कैसा व्यक्ति है, और उसने भारत में गंभीर अपराध क्यों करवाए। मैं उसका दिमाग पढ़ने की कोशिश कर रहा था।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com