-->

Breaking News

'श्रीशक्ति एक्‍सप्रेस' दो घंटे तक सुरंग में फंसी रही

जम्मू: मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए शुरू की गई पहली 'श्रीशक्ति एक्सप्रेस' ट्रेन कल बीती राम करीब दो घंटे टी-5 सुरंग में फंसी रही। रेलवे अधिकारियों के अनुसार श्रीशक्ति एक्‍सप्रेस ट्रेन की इंजन में खराबी आ गयी थी।

गौरतलब हो कि श्रीशक्ति एक्‍सप्रेस दिल्‍ली से कटरा के लिए चली,लेकिन जम्‍मू के बीच टी-5 सुरंग में इंजन खराब हो जाने से ट्रेन को करीब दो घंटे तक रोकननी पड़ी। सूत्रों के अनुसार ट्रेन को साढ़े बारह बजे दिल्‍ली से कटरा पहुंचनी थी, लेकिन खराबी आ जाने से देर रात करीब दो बजे कटरा पहुंची। बताया जा रहा है कि श्रीशक्ति एक्‍सप्रेस को अलग से इंजन लाकर सुरंग से बाहर निकाला गया।

इस ट्रेन संख्या 22461/22462 एसी सुपरफास्ट ट्रेन सेवा है और यह नई दिल्ली से रोज कटरा के लिए रवाना होती हैं। वातानुकूलित सुपरफास्ट ‘श्री शक्ति एक्सप्रेस’ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शाम साढ़े 5 बजे रवाना होकर और अगले दिन सुबह 5 बजकर 10 मिनट पर श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन पहुंचती हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com