-->

Breaking News

AAP ने MP में शुरू किया मिशन विस्तार

भोपाल: आम आदमी पार्टी (आप) ने मध्यप्रदेश में अपना ‘मिशन विस्तार’ शुरू किया है, जिसके तहत विभिन्न स्तरों पर संगठनात्मक समितियों का पुनर्गठन तथा प्रदेश में भविष्य का ‘रोडमैप’ तैयार किया जाएगा।यह जानकारी यहां पार्टी की मिशन विस्तार समिति के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक आतिशी मर्लेना, अजीत झा एवं गौरव तिवारी ने संवाददाताओं को दी। उन्होंने कहा कि वे प्रदेश में विभिन्न चरणों में लोकसभा चुनाव 2014 के प्रत्याशियों, पार्टी कार्यकर्त्ताओं, राज्य समिति, अभियान समिति एवं जिला समितियों के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। उन्होंने कहा कि इन बैठकों के निष्कर्षों और आम लोगों से प्राप्त सुझावों के आधार पर राज्य में पार्टी के भविष्य का रोडमैप तैयार कर अपनी रिपोर्ट मिशन विस्तार समिति को पेश करेंगे।

इसके आधार पर एक राज्य मिशन विस्तार समिति का गठन किया जाएगा, जिसे पार्टी के प्रदेश संगठन पुनर्गठन का जनादेश होगा, जो साथ ही आवश्यक राजनीतिक गतिविधियों एवं अभियानों के लिए जिम्मेदार होगा। आतिशी ने कहा कि यही समिति प्रदेश में मिशन जिला विस्तार समिति का भी गठन करेगी। इसके अलावा एक शिकायत प्रकोष्ठ, एक अनुशासन समिति एवं एक प्रशासनिक जांच अधिकारी भी नियुक्त किया जाएगा तथा देश के नवनिर्माण की मंशा से पार्टी में शामिल हुए साथियों में शिक्षा एवं नेतृत्व निर्माण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com