अर्जेंटीना को हरा जर्मनी बना फीफा वर्ल्ड कप चैंपियन
बर्लिन :
विश्व कप फाइनल में अर्जेंटीना पर जीत से जर्मनी खुशी में झूमने लगा। अपनी
टीम की ऐतिहासिक चौथी जीत पर प्रशंसक रात भर नाच गाने में मस्त रहे। जर्मनी
की अर्जेंटीना पर 1-0 से जीत के बाद बर्लिन में कल रात जमकर आतिशबाजी की
गयी। प्रशंसक सड़कों पर निकल आये। वे गाड़ियों के हार्न बजा रहे थे और उनके
हाथों में जर्मन ध्वज लहरा रहा था। राजधानी के मुख्य स्थल पर 250,000 से
भी अधिक प्रशंसक खुशी में झूम रहे थे। इनमें से कई गा रहे थे, ‘वाह यह जीत
कितनी खूबसूरत है’ और सुपर जर्मनी।
पश्चिमी प्रांत नार्थ राइन वेस्टफालिया से यहां पहुंचे 35 वर्षीय बियान्सा होफमैन ने कहा, हम सारी रात पार्टी करेंगे। शहर में तथाकथित फैन माइल को यातायात के लिये बंद कर दिया गया ताकि प्रशंसक जर्मनी की टीम की अर्जेंटीना पर रोमांचक जीत का जश्न मना सकें। बीस वर्षीय कार्सटन ग्लैसर ने कहा, यह जीत काफी महत्वपूर्ण है। यह मेरी पहली जीत है। जर्मनी की पूरी टीम खेल रही थी जबकि अर्जेंटीना के पास केवल मेस्सी था। राजधानी के पश्चिम में स्थित शापिंग स्थल कुर्फरस्टेडैम में प्रशंसकों ने जमकर आतिशबाजी और बड़ा सा ध्वज लहराया। यह स्थल पारंपरिक रूप से खेल जश्नों के लिये महत्वपूर्ण स्थान रहा है।
एक प्रवक्ता ने कहा कि मैच से कई घंटे पहले फैन माइल पर लगभग दो लाख लोग जमा हो गये थे। इसके अलावा सैकड़ों लोग रियो डि जनेरियो के मरकाना स्टेडियम में खेले गये मुकाबले को देखने के लिये बीयर गार्डन्स, बार, खेल क्लबों में जमा थे। बयालीस वर्षीय एनेट वोकर ने कहा कि जर्मन जर्सी में चौथे स्टार के लिये 24 साल का इंतजार समाप्त हो गया।
उन्होंने कहा, यह एकीकृत जर्मनी के लिये शानदार खिताब है। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में रह रहे जर्मन अलेक्सांद्र गेर्स्ट ने भी ट्वीट करके टीम को बधाई दी है। उन्होंने खुद की तस्वीर के उपर अपनी जर्मन जर्सी के चौथे तारे की तरफ इशारा करते हुए लिखा, तारों के मामले में विशेषज्ञ होने के नाते हमने एक हासिल कर लिया।
पश्चिमी प्रांत नार्थ राइन वेस्टफालिया से यहां पहुंचे 35 वर्षीय बियान्सा होफमैन ने कहा, हम सारी रात पार्टी करेंगे। शहर में तथाकथित फैन माइल को यातायात के लिये बंद कर दिया गया ताकि प्रशंसक जर्मनी की टीम की अर्जेंटीना पर रोमांचक जीत का जश्न मना सकें। बीस वर्षीय कार्सटन ग्लैसर ने कहा, यह जीत काफी महत्वपूर्ण है। यह मेरी पहली जीत है। जर्मनी की पूरी टीम खेल रही थी जबकि अर्जेंटीना के पास केवल मेस्सी था। राजधानी के पश्चिम में स्थित शापिंग स्थल कुर्फरस्टेडैम में प्रशंसकों ने जमकर आतिशबाजी और बड़ा सा ध्वज लहराया। यह स्थल पारंपरिक रूप से खेल जश्नों के लिये महत्वपूर्ण स्थान रहा है।
एक प्रवक्ता ने कहा कि मैच से कई घंटे पहले फैन माइल पर लगभग दो लाख लोग जमा हो गये थे। इसके अलावा सैकड़ों लोग रियो डि जनेरियो के मरकाना स्टेडियम में खेले गये मुकाबले को देखने के लिये बीयर गार्डन्स, बार, खेल क्लबों में जमा थे। बयालीस वर्षीय एनेट वोकर ने कहा कि जर्मन जर्सी में चौथे स्टार के लिये 24 साल का इंतजार समाप्त हो गया।
उन्होंने कहा, यह एकीकृत जर्मनी के लिये शानदार खिताब है। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में रह रहे जर्मन अलेक्सांद्र गेर्स्ट ने भी ट्वीट करके टीम को बधाई दी है। उन्होंने खुद की तस्वीर के उपर अपनी जर्मन जर्सी के चौथे तारे की तरफ इशारा करते हुए लिखा, तारों के मामले में विशेषज्ञ होने के नाते हमने एक हासिल कर लिया।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com