-->

Breaking News

इयान चैपल ने धौनी के बारे में ये क्या कह डाला ?

बेंगलूर। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इयान चैपल का मानना है कि टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को टेस्ट टीम की कप्तानी से हटा देना चाहिए और उनकी जगह विराट कोहली को टीम की कमान सौंप देनी चाहिए। चैपल का कहना है कि धौनी को कप्तानी से हटाकर विराट कोहली को कप्तान बनाने का ये बिल्कुल सही समय है। उन्होंने कहा कि वो टेस्ट टीम की कमान संभालने के लायक नहीं हैं, हां क्रिकेट के छोटे प्रारूप से लिए वो सही कप्तान हैं। मुझे नहीं लगता कि विराट कोहली को ये जिम्मेदारी देने में कोई दिक्कत होनी चाहिए।

चैपल ने कहा कि टीम इंडिया को ऐसे कप्तान की जरूरत है जो नई सोच के साथ टीम की कमान संभाले मगर इंडियन सेलेक्टर्स इस तरह का कड़ा फैसला लेने से कतराते हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलियन सेलेक्टर्स की तुलना इंडियन सेलेक्टर्स से करते हुए कहा कि इंडियन सेलेक्टर्स के पास इस तरह का कड़ा फैसला लेने की क्षमता नहीं है वो खिलाड़ी के रिटायर होने की प्रतीक्षा करते हैं। चैपल ने कहा कि धौनी की अगुवाई में टीम इंडिया जिस तरह से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज 4-0 से हार गई थी, अगर वो आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान होते तो उन्हें जरूर हटा दिया जाता।

दूसरी तरफ विराट कोहली की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वो 27 साल के हैं और ये सही समय है कि वो टीम की अगुवाई करें। उन्होंने कहा कि कप्तानी का बोझ विराट आसानी से उठा सकते हैं क्योंकि वो बेहद मजबूत और आत्मविश्वासी क्रिकेटर हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com