-->

Breaking News

वर्ल्ड चैंपियन जर्मन ने निकाली विक्ट्री परेड, सड़कों पर उतरे लोग

बर्लिन। फीफा विश्व कप विजेता जर्मन टीम ने मंगलवार को राजधानी बर्लिन में विजय परेड निकाला, जिसमें 50 हजार से अधिक लोगों ने शिरकत की। बर्लिन की सड़कों पर उमड़े लोगों ने शहर के सबसे बड़े चौराहे पर बने स्टेज पर पहुंचे अपने चहेते खिलाडियों का स्वागत किया और 24 साल बाद देश में आए विश्व कप ट्रॉफी का दीदार किया।

जर्मनी ने एकीकरण के बाद पहली बार फीफा विश्व कप खिताब जीता है। इससे पहले पश्चिम जर्मनी ने 1990 में अर्जेटीना को हराकर तीसरी बार चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया था। इसके बाद 1998 में जर्मनी का एकीकरण हुआ और पश्चिम तथा पूर्वी जर्मनी मिलकर एक हो गए। बर्लिन की मशहूर दीवार तोड़ दी गई। दोनों देशों के एक होने के बाद यह टीम और मजबूत हुई। इसके बाद इस टीम ने दो बार विश्व कप से सेमीफाइनल में और दो बार फाइनल में स्थान बनाया लेकिन वह खिताब तक नहीं पहुंच सकी। 24 साल तक इंतजार करने के बाद एकीकृत जर्मनी को फुटबाल का विश्व चैम्पियन बनने का मौका मिला है।

परेड से पहले जर्मन टीम की जर्सी पहने संगीतकारों ने कार्यक्रम पेश किया। मंच के नीचे हजारों की संख्या में प्रशंसक राष्ट्र ध्वज लहरा रहे थे। इसके बाद खिलाडियों ने मंच पर प्रवेश किया। कप्तान फिलिप लाम के हाथ में विश्व कप देखकर प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उल्लेखनीय है कि जर्मनी ने रविवार को रियो के माराकाना स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में अर्जेटीना को 1-0 से हराकर चौथी बार विश्व कप खिताब जीता है। मैच का एकमात्र गोल मारियो गोट्जे ने अतिरिक्त समय के 113वें मिनट में किया।
- See more at: http://www.patrika.com/news/germany-welcomes-world-champions-home/1017972#sthash.ybcn29BF.dpuf

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com