गांधीजी के विचार हमारे भविष्य के भी मार्गदर्शक: राष्ट्रपति
नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को यहां जानेमाने पर्यावरणविद् और सामाजिक कार्यकर्ता चंडी प्रसाद भट्ट को गांधी शांति पुरस्कार प्रदान किया और कहा कि महात्मा गांधी के आदर्श केवल अतीत में ही प्रासंगिक नहीं थे बल्कि भविष्य में भी हमारा मार्गदर्शन करेंगे।राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में प्रणब मुखर्जी ने कहा कि यह पुरस्कार हमारी इस सोच की अभिव्यक्ति है कि गांधीजी के आदर्श हमारी सामूहिक जीवंत धरोहर का हिस्सा हैं।
उन्होंने कहा, ‘यह धरोहर सबके एक होने के विचार से परिपूर्ण है। यह हमारी विविधता, हमारी बहुलवादी संस्कृति, हमारी अनेक भाषाओं, धमोर्ं और जीवन के अनेक पक्षों का उत्सव है।’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘इसी विचार ने भारत की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करने वालों को प्रेरित किया। लोकतंत्र के प्रति हमारी गहरी और स्थाई प्रतिबद्धता इसी विचार से उपजी है। हम इन्हीं आदशोर्ं से मार्गदर्शन पाते रहेंगे। हम केवल इसलिए इन्हें लेकर प्रतिबद्ध नहीं हैं क्योंकि ये हमारा अतीत हैं बल्कि इसलिए भी कि ये हमारा भविष्य भी हैं।’ सरकार ने 1995 में महात्मा गांधी के 125वें जयंती वर्ष में गांधी शांति पुरस्कार की स्थापना की थी।
उन्होंने कहा, ‘यह धरोहर सबके एक होने के विचार से परिपूर्ण है। यह हमारी विविधता, हमारी बहुलवादी संस्कृति, हमारी अनेक भाषाओं, धमोर्ं और जीवन के अनेक पक्षों का उत्सव है।’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘इसी विचार ने भारत की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करने वालों को प्रेरित किया। लोकतंत्र के प्रति हमारी गहरी और स्थाई प्रतिबद्धता इसी विचार से उपजी है। हम इन्हीं आदशोर्ं से मार्गदर्शन पाते रहेंगे। हम केवल इसलिए इन्हें लेकर प्रतिबद्ध नहीं हैं क्योंकि ये हमारा अतीत हैं बल्कि इसलिए भी कि ये हमारा भविष्य भी हैं।’ सरकार ने 1995 में महात्मा गांधी के 125वें जयंती वर्ष में गांधी शांति पुरस्कार की स्थापना की थी।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com