-->

Breaking News

नए बैंक में BRICS सदस्यों की होगी बराबर हिस्सेदारी

फोर्तालेजा (ब्राजील) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पहले बहुपक्षीय मेलमिलाप वाले कार्यक्रम ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की मंगलवार को यहां शुरुआत हो गई। सम्मेलन की शुरुआत इस समझ के साथ हुई है कि 50 अरब डॉलर के प्रस्तावित ब्रिक्स विकास बैंक में पांचों सदस्य देशों की समान हिस्सेदारी होगी। इस बैंक की अध्यक्षता संभवत भारत को मिलेगी।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुम्मा और ब्राजील की राष्ट्रपति दिल्मा रोसेफ भी शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे हैं। जारी

समुद्र के किनारे बसे ब्राजील के इस शहर में ब्रिक्स के छठे शिखर सम्मेलन का आयोजन हो रहा है जिसमें वैश्विक आर्थिक, राजनीतिक व सामरिक महत्व के मसलों पर विचार विमर्श किया जायेगा। प्रस्तावित ब्रिक्स विकास बैंक का मुख्यालय चीन की वित्तीय गतिविधियों के मुख्य केन्द्र शांगहाए में होने की उम्मीद है। हालांकि, भारत इसका मुख्यालय नयी दिल्ली में रखे जाने पर जोर देता रहा है। बहरहाल, बैंक का पहला अध्यक्ष भारत के बनने की उम्मीद है। यह पद बारी बारी से सभी को मिलेगा।

हल्के मैहरून रंग के बंद गले का सूट पहने मोदी का सम्मेलन केंद्र पर रोसेफ ने गर्मजोशी से हाथ मिलाकर स्वागत किया। दोनों में संक्षिप्त बातचीत के बाद फोटो खिंचवाने का दौर चला। दिन भर चलने वाले शिखर सम्मेलन की शुरआत निजी कार्य सत्र के साथ हुई। इसके बाद सभी नेता दोपहर भोज पर चर्चा करेंगे और बाद में पूर्ण अधिवेशन होगा। बैठक के बाद इसके निष्कर्षों पर फोर्तालेजा घोषणापत्र जारी किए जाने की उम्मीद है।

सदस्य देशों के अधिकारी पर्दे के पीछे काम कर रहे हैं और उन्होंने अपने नेताओं के लिए बैंक के बारे में एक ब्यौरा तैयार किया है जिसपर उनके नेता सहमति दे सकेंगे। यह बैंक ब्रिक्स देशों में बुनियादी ढांचा व विकास परियोजनाओं का वित्तपोषण करेगा। भारतीय सूत्रों ने कहा कि यह समझ बनी है कि प्रत्येक सदस्य देश बैंक में हिस्सेदारी 10-10 अरब डालर की होगी।

भारत पहले से इस बात पर जोर दे रहा था कि प्रत्येक देश की बैंक में समान हिस्सेदारी होनी चाहिए जिससे इस पर किसी एक देश का वर्चस्व न हो। गौरतलब है कि विश्व बैंक व अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष जैसी संस्थानों के संबंध में यह शिकायत होती रहती है कि अमेरिका व जापान का इनमें बहुत अधिक दबदबा है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com