-->

Breaking News

वरूण हमारी पीढ़ी के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेता

नई दिल्ली: अपनी पिछली दोनों फिल्मों ‘आशिकी 2’ और ‘एक विलेन’ के हिट होने के बाद बॉलीवुड के 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो चुकीं श्रद्धा अब अपने बचपन के दोस्त वरूण धवन के साथ ‘एबीसीडी 2’ में नजर आएंगी। श्रद्धा का मानना है कि वरूण बॉलीवुड की मौजूदा पीढ़ी के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेता हैं। वरूण हाल ही में ‘हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया’ में नजर आए थे।

श्रद्धा ने कहा, ‘‘मैं वरूण के साथ शूटिंग को लेकर बहुत रोमांचित हूं। सिर्फ इसलिए नहीं कि वह मेरा बचपन का दोस्त है, बल्कि वह हमारी पीढ़ी का सबसे होनहार अभिनेता भी है। हम बचपन में एक जैसे माहौल में साथ बड़े हुए। अक्सर हम दोनों अपने पिता के साथ शूटिंग पर जाया करते थे। वह पहले मेेरा दोस्त है, बाद में सह-कलाकार और मुझे आशा है कि हमारी जोड़ी स्क्रीन पर भी पसंद की जाएगी।’’

‘एनी बडी कैन डांस 2’ पिछले साल आई इसी नाम की नृत्य आधारित फिल्म का दूसरा संस्करण है। इस फिल्म के निर्देशक रेमो डिसूजा और निर्माता डिज्नी मूवीज हैं। इसकी शूटिंग अगले महीने शुरू होगी और यह अगले साल रिलीज होगी। श्रद्धा इस फिल्म के लिए मुंबई में जी जान से डांस सीखने में जुटी हैं। इस फिल्म में उनके अलावा वरूण प्रमुख भूमिका में होंगे और पिछली फिल्म के प्रभूदेवा, लॉरेन गॉटलिएब, पुनीत पटनायक, धर्मेश येलांदे भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।

उनकी आने वाली फिल्म विशाल भारद्वाज निर्देशित ‘हैदर’ है जो शेक्सपियर के ‘हैमलेट’ से प्रेरित है। श्रद्धा इसमें शाहिद कपूर के साथ नजर आएंगी। उनके अलावा इस फिल्म में तब्बू, के. के. मेनन और इरफान खान भी हैं। फिल्म में श्रद्धा का किरदार हैमलेट की प्रेमिका ओफेलिया पर आधारित है।

श्रद्धा ने कहा, ‘‘मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा कि विशाल जी ने मुझे यह अवसर प्रदान किया जिस फिल्म में शाहिद कपूर, तब्बूजी, के. के. मेनन और इरफान जैसे मंझे हुए कलाकार हैं।’’

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com