इमरान हाश्मी के फैंस के लिए सरप्राइज
मुंबई : बॉलीवुड फिल्म निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म 'राजा नटवरलाल' इमरान हाशमी शैली की फिल्म है। सिद्धार्थ स्टूडियोज, डिजनी यूटीवी के प्रबंध निदेशक हैं। उन्हें इमरान खान से अपनी फिल्म से बहुत उम्मीदें हैं।
सिद्धार्थ ने फिल्म पूरी होने की खुशी में रखी गई एक पार्टी में मीडिया से कहा, "यह बिल्कुल इमरान हाशमी शैली की फिल्म है। यदि आप इमरान हाशमी के प्रशंसक हैं तो आपको फिल्म बेहद पसंद आएगी। मुझे फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। जब से हमने फिल्म की कहानी सुनी थी, हम तब से इसके प्रेम में पड़ गए। यह बेहद रोमांचक है और रहस्य रोमांच से भरपूर है।"
उन्होंने आगे बताया "इमरान इस फिल्म में बिल्कुल उसी किरदार में दिखेंगे, जिसके लिए फेमस हैं और जिसके लिए उन्हें वे जाने जाते है। उनकी भूमिका बहुत दिलचस्प है। फिल्म में वह एक छोटे मोटे कलाकार हैं और एक दिन उस मुकाम पर पहुंच जाते हैं, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना नहीं की होती।
कुणाल देशमुख निर्देशित इस फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री हुमैमा मलिक इमरान की हीरोइन हैं। यह फिल्म 29 अगस्त को रिलीज़ होगी।
सिद्धार्थ ने फिल्म पूरी होने की खुशी में रखी गई एक पार्टी में मीडिया से कहा, "यह बिल्कुल इमरान हाशमी शैली की फिल्म है। यदि आप इमरान हाशमी के प्रशंसक हैं तो आपको फिल्म बेहद पसंद आएगी। मुझे फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। जब से हमने फिल्म की कहानी सुनी थी, हम तब से इसके प्रेम में पड़ गए। यह बेहद रोमांचक है और रहस्य रोमांच से भरपूर है।"
उन्होंने आगे बताया "इमरान इस फिल्म में बिल्कुल उसी किरदार में दिखेंगे, जिसके लिए फेमस हैं और जिसके लिए उन्हें वे जाने जाते है। उनकी भूमिका बहुत दिलचस्प है। फिल्म में वह एक छोटे मोटे कलाकार हैं और एक दिन उस मुकाम पर पहुंच जाते हैं, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना नहीं की होती।
कुणाल देशमुख निर्देशित इस फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री हुमैमा मलिक इमरान की हीरोइन हैं। यह फिल्म 29 अगस्त को रिलीज़ होगी।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com