मर्केल ने की यूक्रेन में तत्काल संघर्षविराम की अपील
बर्लिन : जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने यूक्रेन में तत्काल संघर्षविराम की अपील की ताकि देश में विद्रोहियों के कब्जे वाले पूर्वी क्षेत्र में संभवत: मार गिराये गए यात्री विमान मामले की जांच हो सके।मर्केल ने कहा कि रूस को संघर्ष के ‘राजनीतिक हल’ के लिए विशेष तौर पर अपना प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ‘यूक्रेन में वर्तमान में जो हो रहा है’ उसके लिए रूस की जिम्मेदारी बनती है।
उन्होंने विमान हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना जताने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘अभी महत्वपूर्ण यह है कि इसकी जितनी जल्दी हो सके स्वतंत्र जांच हो।’ मर्केल ने कहा, ‘इसके लिए संघर्षविराम जरूरी है और यह जरूरी है कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के दायरे में लाया जाए।उन्होंने कहा कि ‘कई ऐसे संकेत थे कि विमान को मार गिराया गया और इसलिए हमें इसे बहुत बहुत गंभीरता से लेना चाहिए।’
उन्होंने विमान हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना जताने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘अभी महत्वपूर्ण यह है कि इसकी जितनी जल्दी हो सके स्वतंत्र जांच हो।’ मर्केल ने कहा, ‘इसके लिए संघर्षविराम जरूरी है और यह जरूरी है कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के दायरे में लाया जाए।उन्होंने कहा कि ‘कई ऐसे संकेत थे कि विमान को मार गिराया गया और इसलिए हमें इसे बहुत बहुत गंभीरता से लेना चाहिए।’

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com