प्रश्नों का जवाब नहीं चाहिए, तो प्रश्नकाल खत्म कर दें: सुमित्रा
नई दिल्ली : कुछ सदस्यों द्वारा प्रश्नकाल बाधित करने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने आज कहा कि यह परिपाटी नहीं डाली जानी चाहिए क्योंकि प्रश्लकाल सदस्यों के लिए है और अगर उन्हें अपने प्रश्नों के जवाब सरकार से नहीं चाहिए तो इसे (प्रश्नकाल) खत्म कर दें।
विभिन्न मुद्दों पर कांग्रेस, पीडीपी, माकपा और राजद के सदस्यों के हंगामे तथा उनकी प्रश्नकाल स्थगित करने की मांग पर सख्त रूख अपनाते हुए अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह से प्रश्नकाल स्थगित करने का कोई नियम नहीं है। सालों से आप लोगों का बनाया हुआ ही नियम है। प्रश्नकाल आपके लिए है। अगर आप लोगों को प्रश्नों के जवाब मंत्रियों से नहीं चाहिए तब प्रश्नकाल खत्म कर दें। इसे हमेशा की बात मत बनाएं। सदस्यों के शोरशराबे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सदन में तख्तियां नहीं लायी जानी चाहिए। इस तरह की परिपाटी नहीं डाली जानी चाहिए।
शून्यकाल में भी उन्होंने सदस्यों को तख्तियां दिखाने से मना किया। आज सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर वांछित आतंकवादी हाफिज सईद से वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक की मुलाकात का विषय उठाते हुए कांग्रेस सदस्य गृह मंत्री से इस पर जवाब की मांग करने लगे। कांग्रेस सदस्य अध्यक्ष के आसन के समीप आ गए और ‘वैदिक को मत बचाओ, गृह मंत्री जवाब दो’ तथा हाफिज का सच बताओ के नारे लगाने लगे।
इसके साथ ही पीडीपी और माकपा सदस्य गाजा क्षेत्र में इजरायली हमले का विषय उठाने लगे। महबूबा मुफ्ति समेत एक अन्य पीडीपी सदस्य के हाथों में तख्तियां थी जिसपर लिखा था कि गाजा में हत्या बंद करो। सदस्यों के हंगामे के बीच संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि मेरा अनुरोध है कि सभापति से अनुमति लेकर विषय उठायें। नोटिस क्या है, हमें मालूम होना चाहिए। हम सभी विषयों पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं।
विभिन्न मुद्दों पर कांग्रेस, पीडीपी, माकपा और राजद के सदस्यों के हंगामे तथा उनकी प्रश्नकाल स्थगित करने की मांग पर सख्त रूख अपनाते हुए अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह से प्रश्नकाल स्थगित करने का कोई नियम नहीं है। सालों से आप लोगों का बनाया हुआ ही नियम है। प्रश्नकाल आपके लिए है। अगर आप लोगों को प्रश्नों के जवाब मंत्रियों से नहीं चाहिए तब प्रश्नकाल खत्म कर दें। इसे हमेशा की बात मत बनाएं। सदस्यों के शोरशराबे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सदन में तख्तियां नहीं लायी जानी चाहिए। इस तरह की परिपाटी नहीं डाली जानी चाहिए।
शून्यकाल में भी उन्होंने सदस्यों को तख्तियां दिखाने से मना किया। आज सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर वांछित आतंकवादी हाफिज सईद से वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक की मुलाकात का विषय उठाते हुए कांग्रेस सदस्य गृह मंत्री से इस पर जवाब की मांग करने लगे। कांग्रेस सदस्य अध्यक्ष के आसन के समीप आ गए और ‘वैदिक को मत बचाओ, गृह मंत्री जवाब दो’ तथा हाफिज का सच बताओ के नारे लगाने लगे।
इसके साथ ही पीडीपी और माकपा सदस्य गाजा क्षेत्र में इजरायली हमले का विषय उठाने लगे। महबूबा मुफ्ति समेत एक अन्य पीडीपी सदस्य के हाथों में तख्तियां थी जिसपर लिखा था कि गाजा में हत्या बंद करो। सदस्यों के हंगामे के बीच संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि मेरा अनुरोध है कि सभापति से अनुमति लेकर विषय उठायें। नोटिस क्या है, हमें मालूम होना चाहिए। हम सभी विषयों पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com