-->

Breaking News

मैं कभी RSS का सदस्‍य नहीं रहा : वैदिक

नई दिल्‍ली : पाकिस्तान स्थित आतंकी गुट जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद से वरिष्ठ भारतीय पत्रकार वेद प्रताप वैदिक की मुलाकात के मुद्दे विवाद काफी गहरा गया है। कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी के बयान पर मंगलवार को सफाई देते हुए वैदिक ने कहा कि मैं कभी आरएएसएस का सदस्‍य नहीं रहा। किसी भी पार्टी से कभी भी जुड़ा नहीं रहा और न ही कोई नाता रहा। गौर हो कि वैदिक के बारे में पूछे गए एक सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि हां, वह (वैदिक) आरएसएस के आदमी हैं। यह बात सभी जानते हैं।

वैदिक ने आज राहुल गांधी के आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि मेरा आरएसएस से कोई नाता नहीं रहा है। हां, कांग्रेस नेताओं से करीबी संबंध रहे हैं। नरसिम्‍हा राव मुझे बहुत सम्‍मान देते थे।

उन्‍होंने कहा कि हाफिज से मेरी मुलाकात अचानक हुई। हाफिज से मुलाकात को लेकर कोई पूर्व योजना नहीं थी। मेरी यात्रा (पाकिस्‍तान यात्रा) पूरी तरह निजी थी। कांग्रेस इसे मुद्दा उठाकर राजनीतिक लाभ ले रही है।

इससे पहले, वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक को ‘आरएसएस का आदमी’ बताते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज सवाल उठाया कि क्या इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग ने मुंबई हमले के मुख्य षडयंत्रकर्ता हाफिज सईद के साथ उनकी मुलाकात में मदद की थी? राहुल गांधी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सवाल यह है कि क्या भारतीय दूतावास ने जेंटिलमैन (वैदिक) को मदद की या नहीं। हम यह जानने को उत्सुक हैं कि क्या भारतीय दूतावास ने इस मुलाकात में मदद पहुंचाई। वैदिक की हाफिज सईद के साथ मुलाकात को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है। वैदिक को योगगुरु रामदेव का करीबी समझा जाता है। वैदिक ने कांग्रेस की इस बात को खारिज किया कि हो सकता है उन्होंने सरकार के दूत के रूप में ऐसा किया होगा।

वैदिक के बारे में एक सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि हां, वह आरएसएस के आदमी हैं। ये बात सभी जानते हैं। कांग्रेस ने इस मुलाकात के मुद्दे को कल संसद के दोनों सदनों में उठाया था और साथ ही पार्टी ने इस मुलाकात को लेकर कल प्रधानमंत्री कार्यालय को भी निशाना बनाया था और सरकार से इस मामले में स्थिति स्पष्ट करने की मांग की थी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com