-->

Breaking News

प्रदेश के बुन्देलखण्ड क्षेत्र को रेल मानचित्र में उकेरा जाएं

भोपाल : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सांसद प्रहलाद पटेल ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में आए विवाद के समाधान तक परीक्षा स्थगित किए जाने पर केन्द्र सरकार को बधाई दी है। शून्यकाल में प्रहलाद पटेल ने हिन्दी के छात्रों की अंग्रेजी छात्रों की तुलना में घटती संख्या को चिंताजनक गिरावट बताया है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा में हिन्दी से अंग्रेजी का गलत एवं जटिल अनुवाद पद्धति को बदला जाना चाहिए।

प्रहलाद पटेल ने लोकसभा में रेल बजट का समर्थन करते हुए कहा कि देश में उत्तर से दक्षिण की दूरी कम करने के लिए अटल सरकार ने स्वर्णिम चतुर्भुज सड़क परियोजना की नींव रखी थी। इसी तरह रेल में चतुर्भुज बनाकर उत्तर दक्षिण की 100 कि.मी. से अधिक की दूरी कम की जा सकती है। उन्होंने कहा कि रेल मानचित्र में जो स्थान रिक्त है वह मध्यप्रदेश का बुन्देलखण्ड क्षेत्र है जो कि पिछड़ा हुआ है। यहां रेल सुविधाएं बढायी जाए।

उन्होंने कहा कि गोंदिया से बालाघाट का कार्य पूर्ण हो गया है। बालाघाट से नैनपुर जंक्शन और नैनपुर से जबलपुर जंक्शन का कार्य रूका हुआ है। परियोजना को अवरोध मुक्त किया जाए। श्री पटेल ने अहमदाबाद दरभंगा वाया सूरत, अहमदाबाद पटना वाया वाराणासी और राजकोट रीवा को भोपाल कटनी वाया सागर दमोह से चलाने का आग्रह किया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com