-->

Breaking News

फोटोयुक्त मतदाता-सूची में स्वैच्छिक संस्थाओं का सहयोग अपेक्षित

भोपाल : आगामी पंचायत निर्वाचन के लिये बनायी जा रही फोटोयुक्त मतदाता-सूची एवं प्रचार-प्रसार के कार्य में स्वैच्छिक संस्थाएँ सक्रिय भूमिका निभायें। संस्थाएँ पात्र मतदाताओं को मतदाता-सूची में नाम जुड़वाने के लिये प्रेरित करें। राज्य निर्वाचन आयोग के उप सचिव श्री बुद्धेश वैद्य ने यह बात सिविल सोसायटी आर्गनाइजेशन- स्वैच्छिक संस्थाओं के साथ हुई बैठक में कही।

बैठक में मध्यप्रदेश स्व-शासन अभियान में कार्य समूह, सामग्री निर्माण समूह, स्वैच्छिक समुदाय से समन्वय, मीडिया एवं वातावरण निर्माण और कार्यक्रम समन्वय समूह के संबंध में चर्चा हुई। श्री वैद्य ने बताया कि पंचायत निर्वाचन के लिये बनायी जा रही मतदाता-सूची के संबंध में 23 सितम्बर से 9 अक्टूबर तक दावे-आपत्ति प्रस्तुत किये जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार मतदाताओं को वोटर स्लिप का भी वितरण किया जायेगा। पंचायत चुनाव में नोटा का उपयोग किया जायेगा। इस बार निर्वाचन में सूचना तकनीक का अधिकतम उपयोग किया जा रहा है। श्री वैद्य ने आयोग की वेबसाइट के बारे में भी जानकारी दी।

श्री वैद्य ने मतदाता जागरूकता अभियान (सेंस) में स्वैच्छिक संस्थाओं की भूमिका के संबंध में बताया। अवर सचिव सुश्री शीला दाहिमा ने निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। मास्टर-ट्रेनर प्रोफेसर पीयूष भटनागर ने ई.व्ही.एम. के संचालन का प्रदर्शन किया। उन्होंने लोगों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।

बैठक में समर्थन, ताल, समान, समावेश, पेक्स, सृजन, सिनर्जी, सीआईडी संस्था, संकेत, सेंटर फॉर सोशल स्टडी, एम.पी. इलेक्शन वॉच, डिबेट, सीआरआरसी, एकता परिषद्, एआईएसएफ एक्शन आदि संस्थाओं के प्रतिनिधि ने भी महतवपूर्ण सुझाव दिये।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com