-->

Breaking News

धोती केस में सीएम जयललिता सख्त

नई दिल्ली : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने धोती पहनकर जज के क्लब में एंट्री रोके जाने पर आपत्ति जताई है. इस तरह के व्यवहार को तमिल सभ्यता का अपमान बताते हुए जयललिता ने कहा कि इस बारे में जल्द नया कानून लाया जाएगा.गौरतलब है कि 11 जुलाई को मद्रास हाईकोर्ट के जज डी हरिपरानथामन धोती पहनकर तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (टीएनसीए) के क्लब के अंदर जा रहे थे. इस क्लब में हरिपरानथामन को ड्रेस कोड के चलते जाने से रोका गया था.

जयललिता ने कहा कि जल्द ही इस मामले में क्लब को कारण बताओ नोटिस भेजा जाएगा. ये व्यवहार तमिल सभ्यता के अपमान का है. इस तरह के व्यवहार की हम निंदा करते हैं. टीएनसीए के नियमों में धोती पहनने को बैन करे जाने का कोई नियम नहीं है.जयललिता ने क्लब को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आगे से इस तरह का कोई व्यवहार किया गया तो क्लब के लाइसेंस को रद्द कर दिया जाएगा.


No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com